भारत की नागरिकता मिलने के बाद क्या राजनीति में आएंगे Akshay, जानें क्या बोले Actor

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Indian actor Akshay Kumar) भारत की नागरिकता लेने के कारण सुर्खियों में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। अक्षय ने भारत की नागरिकता लेकर अपने हेटर्स को भी जवाब दे दिया है, जो लगातार उनके पास कैनेडियन नागरिकता (Canadian Citizenship) होने का विरोध करते थे। अब अक्षय को लेकर यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वे राजनीति ज्वाइन कर सकते हैं। अक्षय कुमार हमेशा से बीजेपी नेताओं के टच में रहे हैं। अक्षय पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक का इंटरव्यू ले चुके हैं। ऐसे में लोगों के मन में ये जानने की इच्छा हो रही है कि क्या अक्षय कुमार भारत की नागरिकता लेने के बाद अब राजनीति में भी कदम रखेंगे।
अक्षय ने राजनीति में आने को लेकर ये कहा
राजनीति में शामिल होने के सवाल पर अक्षय कुमार बहुत पहले ही जवाब दे चुके हैं। अक्षय ने हाल ही में एक मीडिया चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा था कि उन्हें राजनीति में आने का कोई शौक नहीं है। वह फिल्में कर रहे हैं और भविष्य में भी फिल्में करना चाहेंगे। देश के लिए जैसा नागरिक कर सकता है, मैं वैसा ही करता हूं। मुझे ऐसी कोई भी जगह नजर आती है, जहां मैं कुछ कर सकता हूं, तो जरूर करता हूं। जहां मैं नहीं पहुंच सकता, वहां पैसे भेजकर मदद करता हूं, लेकिन मुझे राजनीति में नहीं जाना है, मैं फिल्में बनाकर खुश हूं।
अक्षय ने क्यों छोड़ी थी थी भारत की नागरिकता
बता दें कि अक्षय कुमार शुरुआती दौर में जब फिल्में कर रहे थे, तो 1990-2000 के दशक में उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं। इसके बाद उन्होंने कनाडा जाकर काम करना शुरू कर दिया था। फिर वहां अक्षय ने नागरिकता के लिए अप्लाई और कनाडा की नागरिकता ले ली। फिर बाद में जब उनकी फिल्में अच्छी चलने लगी, तो वे वापस भारत आ गए। इसके बाद अक्षय ने एक के बाद एक हिट फिल्में दी, फिर वे भारत में ही रुक गए।
ये भी पढ़ें...Akshay Kumar को मिली भारतीय नागरिकता, बोले- दिल और सिटिजनशिप दोनों हिंदुस्तानी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS