क्या बिहार में टूटेगा मोदी-नीतीश गठबंधन!, जेडीयू और आरजेडी ने बुलाई सभी विधायक-सांसदों की अहम बैठक

बिहार (Bihar) से खबर है कि जल्द ही जनता दल यूनाइटेड (JDU) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच चल रहा गठबंधन टूट सकता है। आरसीपी सिंह (RCP) के इस्तीफे और नीति आयोग की बैठक से नदारद रहे नीतीश के बाद मंगलवार को जेडीयू ने सभी विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई है। वहीं दूसरी तरफ लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने भी विधायकों की आपात बैठक में सभी विधायकों को पटना पहुंचने के लिए कहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक-दो दिन में जदयू बीजेपी से अलग होने का ऐलान कर सकती है। नीतीश कुमार राजद, वाम मोर्चा और कांग्रेस के साथ मिलकर वैकल्पिक सरकार बनाने की तैयारी कर रहे हैं। अगले दो दिनों में राज्य में तीन महत्वपूर्ण दलों की विधायक दल की बैठक होने वाली है। इनमें तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी, नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और जीतन राम मांझी की पार्टी हम जैसी प्रमुख पार्टियां शामिल हैं।
हालांकि, इन पार्टियों की बैठकों का एजेंडा क्या है। इसके बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन नीतीश कुमार बीजेपी से काफी नाराज हैं। राजनीति के एक्सपर्ट इस मामले पर अलग अलग राय दे रहे हैं। जेडीयू बीजेपी पर पार्टी तोड़ने का आरोप लगा रही है। पार्टी पर आरसीपी सिंह को तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगा रही है। जिन्होंने हाल ही में पार्टी से इस्तीफा दिया है। आरसीपी सिंह के इस्तीफा देते ही जेडीयू नेता ने कहा कि पार्टी को कमजोर करने वालों की सीएम नीतीश ने तलाश कर ली है और अब उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS