अब GoAir की दिल्ली-गुवाहाटी फ्लाइट की विंडशील्ड हवा में टूटी, खराबी के बाद विमान जयपुर के लिए डायवर्ट

गो फर्स्ट प्लेन (Go First Plane) में बुधवार को तकनीकी खराबी आने के बाद दिल्ली से गुवाहाटी जा रहे विमान की विंडशील्ड बीच हवा में टूट गई। विंडशील्ड में दरार आने के बाद विमान को जयपुर के लिए डायवर्ट कर दिया गया। अधिकारियों के मुताबिक, गो फर्स्ट फ्लाइट जी8-151 की विंडशील्ड टूटा है।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने डीजीसीए के हवाले से जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली-गुवाहाटी गो फर्स्ट फ्लाइट को बुधवार को जयपुर के लिए डायवर्ट किया गया। जब ए320निओ विमान की विंडशील्ड हवा में टूट गई। दो दिनों में गो फर्स्ट विमान में तकनीकी खराबी की यह तीसरी घटना है।
इससे पहले मंगलवार को गो फर्स्ट की मुंबई-लेह और श्रीनगर-दिल्ली उड़ानों को इंजन में खराबी का सामना करना पड़ा था और दोनों विमानों को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने रोक दिया था। निजी वाहक गो फर्स्ट, पूर्व में गोएयर से संबंधित दो विमानों को रोक दिया गया था।
डीजीसीए ने बताया कि गो फर्स्ट के ए320 विमान वीटी-डब्ल्यूजीए उड़ान जी8-386 को इंजन नंबर दो इंजन इंटरफेस यूनिट में खराबी का पता चलने के बाद दिल्ली की ओर डायवर्ट कर दिया गया। विमानन नियामक ने कहा कि एक और उड़ान गो फर्स्ट ए320 विमान वीटी-डब्ल्यूजेजी उड़ान जी8-6202 के इंजन में खराबी आ गई है। जो श्रीनगर-दिल्ली इंजन 2 ईजीटी ओवरलिमिट के कारण श्रीनगर के लिए हवाई वापसी में शामिल है।
दो दिन में दो बड़े विमान डायवर्ट
बीते रविवार को 2 भारतीय एयरलाइन कंपनियों की अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें एक के बाद एक तकनीकी खराबी की वजह से डायवर्ट कर दी गई थी। कालीकट से दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को मस्कट में उतारा गया। इससे कुछ घंटे पहले शारजाह से हैदराबाद आ रहे इंडिगो के विमान को पाकिस्तान के कराची में उतारा गया था। बीते कई दिनों में ऐसी कई वारदातें सामने आ चुकी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS