पाकिस्तान के F-16 को मार गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन को मिलेगा 'वीर चक्र', 5 पायलटों को मिलेगा वायु सेना मेडल

पाकिस्तान के F-16 को मार गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन को मिलेगा वीर चक्र, 5 पायलटों को मिलेगा वायु सेना मेडल
X
भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को भारत सरकार ने वीर चक्र से सम्मानित करने का फैसला किया है। अभिनंदन वर्तमान के साथ स्क्वाड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल को युद्ध सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा। अभिनंदन ने इसी साल पाकिस्तान के F-16 को मार गिराया था।

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को भारत सरकार ने वीर चक्र से सम्मानित करने का फैसला किया है। अभिनंदन वर्तमान के साथ स्क्वाड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल को युद्ध सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा। अभिनंदन ने इसी साल पाकिस्तान के F-16 को मार गिराया था।

आंतकियों द्वारा पुलवामा हमले के बाद भारत ने पड़ोसी मुल्क के खिलाफ आक्रमक रुख अपनाया। इसी कड़ी में विंग कमांडर अभिनंदन ने 27 को मिग-21 बिसन से पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया था। इसके बाद उनका विमान भी एक मिसाइल के निशाने पर आ गया।

विमान के नष्ट होने से पहले ही वह उसमे से निकलने में सफल रहे। और पाकिस्तान में जा उतरे। पाकिस्तान की आवाम ने उन्हें घेर लिया और उन्हें पाकिस्तान की सेना को सौंप दिया। पाकिस्तान की सेना ने अभिनंदन को 60 घंटे अपने पास रखने के बाद भारत के दबाव से उन्हें वापस किया।

बताते चले कि पिछले दिनों ही भारतीय वायुसेना ने अभिनंदन को मिग-21 फाइटर प्लेन उड़ाने की अनुमति दे दी थी। आईएएफ बेंगलुरू के इंस्टिट्यूट ऑफ ऐरोस्पेस मेडिसिन में जांच के बाद उन्हें फिटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ा जिसमें वह पास हो गए और उन्हें अनुमति मिल गई।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story