Delhi Pollution: दिल्ली सरकार की प्रदूषण के खिलाफ जंग तेज, राजधानी में 'विंटर एक्शन प्लान' का MCD ने किया ऐलान

Delhi Pollution: सर्दी का मौसम बिल्कुल करीब आ गए है। ठंड आते ही दिल्ली के लोगों की मुश्किलें बढ़ जाती है। सर्दी में दिल्ली की हवा बेहद जहरीली हो जाती है। लोगों का खुले में सांस लेना भी दूभर हो जाता है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी अबकी बार पहले से सजग दिखाई दे रही है। सर्दियों में पॉल्यूशन को रोकने के लिए एमसीडी ने विंटर एक्शन प्लान 2023-24 तैयार कर लिया है। इसके तहत 13 हॉटस्पॉट की पहचान की गई है।
प्रदूषण के 13 हॉट स्पॉट पर होगा काम
इनमें वजीरपुर, रोहिणी, आरके पुरम, ओखला, जहांगीरपुरी, आनंद विहार, पंजाबी बाग, मायापुरी, विवेक विहार, नरेला, बवाना, मुंडका और द्वारका शामिल हैं। इन क्षेत्रों में प्रदूषण फैलाने वाले कार्यों को रोकने के लिए जोन के डिप्टी कमिश्नर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। यानी इन क्षेत्रों में अगर ऐसा कोई भी काम होता है, जिससे प्रदूषण फैल रहा है तो उसे रोकने की जिम्मेदारी नोडल अधिकारी की होगी।
उल्लघंन करने वालों के काटे जाएंगे चालान
नगर निगम द्वारा राजधानी में प्रदूषण को रोकने के लिए कई स्तरों पर काम किया जाएगा। इसमें कूड़े/प्लास्टिक कचरे का समुचित निस्तारण, सी एंड डी कचरे की अवैध डंपिंग को रोकना और चालान के माध्यम से उल्लंघन कर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करना शामिल है। जहां कहीं भी नियम का उल्लंघन किया जाएगा वहां चालान काटा जाएगा।
धूल पर नियंत्रण के लिए सेल का गठन
इसके साथ ही एमसीडी ने धूल पर नियंत्रण और प्रबंधन के लिए सेल का भी गठन किया है। सभी सुपरिटेंडिंग इंजीनियर के अलावा उद्यान विभाग के डायरेक्टर को इस सेल में शामिल किया गया है। प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए नियमित रूप से मैकेनिकल रोड स्विपिंग का इस्तेमाल किया जाएगा। इतना ही नहीं सड़कों की साफ सफाई और उड़ने वाली धूलों को दबाने के लिए पानी का छिड़काव भी किया जाएगा। इसके साथ ही खुले में कूड़ा, कोयला जलाने पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा। इसके अलावा राजधानी में जहां कहीं भी टूटी सड़कें होंगी उसकी मरम्मत भी की जाएगी सीएंडडी साइटों पर एंटी-स्मॉग गन तैनात की जाएगी। खुले में कुड़ा जलाने वालों पर अंकूश लगाने के लिए एमसीडी ने 932 अधिकारियों और कर्मचारियों की कुल 383 निगरानी टीमों का गठन किया है।
ये भी पढ़ें:- Telangana: 'गुलदस्ता मिलने में हुई देरी तो मंत्री ने सुरक्षाकर्मी को मार दिया थप्पड़', विपक्षी दलों ने जमकर साधा निशाना
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS