जगदीप धनखड़ ने संभाला राज्यसभा के सभापति का कार्यभार, PM Modi ने सदन में सांसदों के बीच तारीफ में बोले दो शब्द

जगदीप धनखड़ ने संभाला राज्यसभा के सभापति का कार्यभार, PM Modi ने सदन में सांसदों के बीच तारीफ में बोले दो शब्द
X
राज्यसभा के सभापति और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

संसद का शीलकालीन (Winter session of parliament) आज से शुरू हो गया है। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (PM narendra modi) ने सबसे पहले राज्यसभा में मौजूद सांसदों को संबोधित किया। इस दौरान राज्यसभा में पीएम मोदी ने नए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की खुलकर तारीफ की। सदन में पहुंचने से पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

सदन में पीएम मोदी ने कहा- आप देश के कई लोगों के लिए प्रेरणा है

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राज्यसभा में पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि मैं इस सदन के साथ-साथ राष्ट्र की ओर से सभापति को बधाई देता हूं। आप संघर्षों के बीच जीवन में आगे बढ़ते हुए इस मुकाम पर पहुंचे हैं। यह देश के कई लोगों के लिए प्रेरणा है। आप सदन के इस महत्वपूर्ण पद की शोभा बढ़ा रहे हैं।

संसद के शीतकालीन सत्र में कुल 17 कार्य दिवस होंगे। संसद के शीतकालीन सत्र के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के एजेंडे में 16 नए विधेयक शामिल हैं। पहले दिन लोकसभा उन सदस्यों को श्रद्धांजलि देगी जिनका सत्र के दौरान निधन हो गया है।

शोरगुल से युवा सांसद कुछ नहीं सीख पाते: पीएम मोदी

मीडिया के सामने पीएम मोदी ने कहा कि मेरी जब भी सभी सांसदों से अनौपचारिक मुलाकात होती थी, तो वे कहते थे कि सदन में हंगामे के बाद सदन स्थगित हो जाता है। जिससे हम सांसदों को काफी नुकसान होता। युवा सांसदों का कहना है कि सदन नहीं चलने के कारण जो सीखना चाहते हैं। वह नहीं सीख पाते हैं। इसलिए, सदन का कामकाज बेहद जरूरी है। विपक्ष के सांसद भी यही कहते हैं। मैं सभी पार्टियों से आग्रह करता हूं कि वे इस सत्र को और अधिक उत्पादक बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करें।

Tags

Next Story