बिना नाम लिए राजनाथ सिंह ने चीन और पाक को लताड़ा, कहा- देश को चोट पहुंचाने की कोशिश तो...

पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में चीन (China) के साथ जारी गतिरोध के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने रविवार को कहा कि भारत ने कभी किसी देश को चोट पहुंचाने की कोशिश नहीं की, लेकिन अगर किसी ने भारत पर बुरी नजर डालने की कोशिश की तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। एक वर्चुअल कार्यक्रम (Virtual Program) में अपने संबोधन में रक्षा मंत्री ने कहा कि सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। देश हर तरह की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि सशस्त्र बलों को स्वदेशी अत्याधुनिक हथियारों से लैस कर सुरक्षा तंत्र को मजबूत करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। भारत एक शांतिप्रिय राष्ट्र है जिसने कभी किसी देश को चोट पहुंचाने की कोशिश नहीं की, लेकिन अगर कोई भारत में शांति और सद्भाव को बाधित करने की कोशिश करता है, तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
इसके साथ ही उन्होंने नागरिकों से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखते हुए राष्ट्रीय गौरव और देशभक्ति के गुणों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की अपील की। राजनाथ सिंह ने कहा कि क्षेत्र, धर्म, जाति और भाषा की बाधाओं से ऊपर उठकर सशस्त्र बल के जवान निस्वार्थ भाव से राष्ट्र की सेवा करते हैं। भारत के ये वीर सैनिक विभिन्न प्रकार के खतरों से लोगों की रक्षा करते हैं।
ऐसे में हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और सैनिकों (Freedom Fighters and Soldiers) के आदर्शों और संकल्पों को आगे बढ़ाना हर नागरिक का कर्तव्य है। साथ ही देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करें। राजनाथ सिंह ने कहा कि एक मजबूत, समृद्ध और आत्मनिर्भर 'न्यू इंडिया' ('New India') के निर्माण में नागरिकों को अपनी भूमिका निभानी चाहिए। रक्षा मंत्री ने शहीदों के परिजनों के समर्थन को राष्ट्रीय जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि सरकार सेवारत और सेवानिवृत्त सुरक्षा बलों के जवानों के परिजनों का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने परिवार को एक सैनिक की सबसे बड़ी ताकत बताते हुए इसे सशस्त्र बलों (Armed Forces) के लिए एक तरह का सपोर्ट सिस्टम बताया। रक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार इस सपोर्ट सिस्टम को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS