गुजरात: महिला ने मासूम बेटे और नवजात बेटी के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या की, पुलिस जांच में जुटी

गुजरात: महिला ने मासूम बेटे और नवजात बेटी के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या की, पुलिस जांच में जुटी
X
गांव की एक 27 साल की महिला (A 27-year-old woman) ने अपने दो साल के मासूम बेटे और अपनी नवजात बेटी के साथ कुएं में झलांग लगा दी।

गुजरात के पोरबंदर जिले (Porbandar District) के एक गांव में महिला ने दो बच्चों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या (suicide) कर ली। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना पोरबंदर जिले के देवड़ा गांव (Deora Village) की बताई जा रही है। पुलिस ने आज इस घटना की जानकारी दी है।

गांव की एक 27 साल की महिला (A 27-year-old woman) ने अपने दो साल के मासूम बेटे और अपनी नवजात बेटी के साथ कुएं में झलांग लगा दी। कुएं में कूदी महिला और उसके दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।

इस खौफनाक कदम के पीछे घरेलू विवाद माना जा रहा

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, महिला लीलुबेन मोरी के द्वारा शनिवार देर रात उठाए गए इस खौफनाक कदम के पीछे घरेलू विवाद माना जा रहा है। कुटियाना पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि 27 साल की महिला लीलुबेन मोरी, उसके 2 वर्ष के बेटे और डेढ़ महीने की बेटी के शवों को पानी से बाहर निकाला गया।

पुलिस मामले की जांच कर रही है

उन्होंने बताया कि इस घटना के बारे में पुलिस को रविवार को सूचित किया गया। जिसके बाद दमकल की एक टीम शवों को निकालने के लिए मौके पर पहुंची। पुलिस की शुरुआती जांच में घरेलू विवाद के कारण आत्महत्या का मामला लग रहा है। फिलहाल आगे की जांच जारी है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले गुजरात में अहमदाबाद के सरसपुर इलाके में शारदाबेन अस्पताल में कार्यरत एक रेजिडेंट डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली थी। जानकारी के अनुसार, डॉक्टर ने अपने बाएं हाथ में एनेस्थीसिया की दवा का इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या की थी। आत्महत्या के पीछे की सही वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। आत्महत्या करने वाला डॉक्टर पार्थ पटेल शारदाबेन अस्पताल के बॉयज हॉस्टल के कमरा नंबर 42 में रह रहा था।

Tags

Next Story