चलती मेट्रो के दरवाजे में फंसी महिला की ड्रेस, बाल-बाल बची जान, वीडियो वायरल

चलती मेट्रो के दरवाजे में फंसी महिला की ड्रेस, बाल-बाल बची जान, वीडियो वायरल
X
मुंबई मेट्रो की एक दिल दहला देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक महिला की मुंबई मेट्रो के दरवाजे में ड्रेस फंस गई। जिसमें महिला की बाल-बाल जान बची है।

Mumbai News: मुंबई मेट्रो की एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक महिला की मुंबई मेट्रो के दरवाजे में ड्रेस फंस गई, जिसके बाद वह मेट्रो ट्रेन (Mumbai Metro Train) के साथ प्लेटफॉर्म पर अंत कर घसीटते हुए चली गई। दरअसल यह वायरल वीडियो 21 अक्टूबर का बताया जा रहा है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मुंबई के चकला मेट्रो स्टेशन पर शाम 4:10 बजे एक महिला की ड्रेस मेट्रो दरवाजे में फंस गई है। जिसके बाद वह अपने आप को बचाने में असफल रही और मेट्रो के साथ ही प्लेटफॉर्म तक घसीटते हुए चले गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला मेट्रो ट्रेन के साथ प्लेटफॉर्म के अंत तक घसीटते हुए जा रही है। महिला को इस तरह से घसीटते हुए देख प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्री उसे बचाने के बहुत कोशिश कर रहे है, लेकिन सभी लोग महिला को बचाने में नकाम रहे। जिसके बाद उस महिला को मेट्रो कर्मियों ने बड़ी मश्कत के बाद बचा लिया गया है।

महिला को बचाने के लिए मौजूद यात्रियों ने जैसे ही कोशिश की तब तक ट्रेन अपनी रफ्तार पकड़ चुकी थी। जिसमें महिला घसीटते हुए प्लेटफार्म की रेलिंग तक पहुंच गई, बाद में मेट्रो कर्मियों द्वारा उसे किसी तरह बचाया गया और फिर महिला को तुरंत आनन-फानन में इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल ले जाया गया।

Tags

Next Story