Ayodhya: भक्तों के लिए इस दिन खुल जाएगा राम मंदिर, ट्रस्ट ने दी बड़ी खुशखबरी, 50 फीसदी काम पूरा

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra) ने अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे राम मंदिर (Ram Mandir) को लेकर भक्तों को बड़ी खुशखबरी दी है। मंदिर के निर्माण की देखरेख कर रहे ट्रस्ट ने कहा है कि मंदिर निर्माण का 50 फीसदी काम पूरा हो चुका है और कार्य प्रगति भी संतोषजनक है। ट्रस्ट ने आज यानी मंगलवार को मीडिया को उस जगह पर जाने की इजाजत दे दी, जहां से मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया जा सकता है। ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय (Champat Rai) ने बताया कि 14 जनवरी 2024 के बाद मंदिर को भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा।
1,800 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान
ट्रस्ट ने दीपावली के एक दिन बाद यानी कि आज मीडिया को उस जगह जाने की इजाजत दे ही, जहां से मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया जा सकता है। इस दौरान मीडिया को उस जगह पर भी ले जाया गया जहां से बीते शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने मंदिर निर्माण के कार्य का निरीक्षण किया था। इस दौरान चम्पत राय ने बताया कि मंदिर निर्माण में लगभग 1,800 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है। मुख्य मंदिर का करीब 40 फीसदी और पूरे परिसर में करीब 50 फीसदी काम पूरा हो चुका है। ट्रस्ट निर्माण कार्य की गुणवत्ता और प्रगति से पूरी तरह संतुष्ट हैं।
जनवरी 2024 में खुल जायेगा मंदिर
मीडिया से बात करते हुए चम्पत राय ने बताया कि मंदिर का प्रथम तल अगले साल दिसंबर के महीने तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद मकर संक्रांति पर यानी कि 14 जनवरी 2024 को मंदिर के गर्भगृह में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसी के बाद से मंदिर को भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा। चम्पत राय ने बताया कि ट्रस्ट ने राम मंदिर परिसर में साधु-संतों की भव्य प्रतिमाएं लगवाने के लिए जगह निश्चित करने का भी फैसला किया है।
पिछले महीने ही PMO को भेजी गई थी रिपोर्ट
बीते पांच अगस्त को राम मंदिर के शिलान्यास के दो साल पूरे हो गए। पांच अगस्त 2020 को ही प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी थी। पिछले महीने ही निर्माण कार्यों की प्रगति से से जुड़ी एक रिपोर्ट प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) भेजी गई थी। फिलहाल मंदिर के भूतल पर गर्भगृह का काम जोरों पर है। प्लिंथ का कार्य भी लगभग पूरा कर लिया गया है। प्लिंथ ढाई फुट ऊंचे और पांच फीट चौड़े लगभग 17,000 पत्थरों से बनाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मंदिर में लगाए जा रहे ग्रेनाइट पत्थर के एक ब्लॉक का वजन लगभग तीन टन है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS