पश्चिम बंगाल में जूट मिल बंद होने से सड़कों पर उतरे श्रमिक, प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में जूट मिल के अचानक बंद होने के चलते श्रमिकों के बीच काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस मिल में काम कर रहे सभी श्रमिक मिल प्रबंधन के खिलाफ सड़कों पर उतार आए और विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
इन लोगों के प्रदर्शन का साथ देने बंगाल जूट एसोसिएशन भी शामिल है। बताया जा रहा है कि यह जूट मिल उत्तर 24 परगना के टीटागढ़ इलाके में चल रहा था। जिसे कल रात अचानक मिल को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। इसके लिए पहले से कोई नोटिस भी जारी नहीं किया गया था।
West Bengal: Workers protest against the sudden shutdown of a Jute mill in Titagarh area of North 24 Parganas.
— ANI (@ANI) October 15, 2020
"Last night, the mill management secretly took out everything & locked down the mill, we want the mill to be re-opened," says Ram Kishan, Secy, Bengal Jute Association pic.twitter.com/8hIFQMpVm4
बंगाल जूट एसोसिएशन के राम किशन का कहना है कि कल रात, मिल प्रबंधन ने चुपके से सब कुछ निकाल लिया और इसके बाद मिल को बंद कर दिया गया। इससे कई श्रमिकों के पेट पर लात मारने का काम किया गया है। इसके चलते हम सब मिल प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
हमारी मांग है कि मिल को फिर से खोला जाए। ताकि सभी को रोजगार वापस मिल जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS