Coronavirus: कोरोना के खिलाफ वर्ल्ड बैंक आया सामने, भारत को देगा इतने करोड़ इमरजेंसी फंड

Coronavirus: भारत में कोरोनावायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं इसको लेकर विश्व बैंक भारत को 7 हजार 600 करोड़ रुपए का इमरजेंसी फंड देगा। इस इमरजेंसी फंड को वर्ल्ड बैंक की तरफ से मंजूरी दे दी गई है। भारत में कोरोना की वजह से दो हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।
भारत को इमरजेंसी फंड देगा वर्ल्ड बैंक
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक , कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत को वर्ल्ड बैंक के तरफ से 7 हजार 600 करोड रुपए की इमरजेंसी फंडिंग देने की घोषणा की है। इस फंडिंग के जरिए कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की स्क्रीनिंग, कॉन्ट्रैक्ट और टेक्नोसिस्टम में मदद मिलेगी। जो उपकरण इन फंड की मदद से भारत आ सकेंगे और लोगों को बेहतर इलाज मिलेगा। इसके अलावा उपकरणों को खरीदना और आइसोलेशन वार्ड बनाने में भारत को मदद मिलेगी।
बता दें कि भारत में लॉक डाउन को 9 दिन पूरे हो चुके हैं और इस दौरान अब तक भारत मे कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2547 हो गई है और इसमें अब तक 72 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि 190 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ बीते गुरुवार को भारत में एक दिन में 424 मरीज कोरोना के पॉजिटिव पाए गए।
इसके अलावा कोरोना भारत के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह 9 बजे देश को वीडियो के जरिए एक संदेश दिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से लॉक डाउन के दौरान अनुशासन का पालन करने पर तारीफ की। तो वहीं दूसरी तरफ लोगों से 5 अप्रैल रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए अपने घरों और बालकनी के बाहर रोशनी करने के लिए अपील की है।
पीएम ने कहा कि आप अपने घरों के बाहर से न निकले सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए अपने घरों के बाहर बालकनी पर खड़े होकर टॉर्च, दिया या मोमबत्ती जलाकर प्रकाश करें। ताकि पूरी दुनिया में एक संदेश जाए कि हम इस लड़ाई में अकेले नहीं है और चारों तरफ प्रकाश होगा तो इससे अंधकार जाएगा और प्रकाश आएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS