विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया कब खत्म हो सकता है कोरोना, लेकिन ये काम करना होगा जरूरी

भारत (India) समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में एक बार फिर से तेजी देखी जा रही है। इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक तेद्रोस अधानोम गेब्रेयेसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने बताया है कि कोरोना वायरस कब खत्म हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबकि, डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक तेद्रोस अधानोम गेब्रेयेसस ने कहा है कि हम कोरोना महामारी के तीसरे साल में प्रवेश कर रहे हैं। इसी साल 2022 में कोरोना वायरस को हम खत्म कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए दुनिया को मिलकर कुछ सामूहिक काम करने की जरूरत है। हमें पहले असमानता को खत्म करना होगा। इससे मुमकिन है कि हम 2022 में कोरोना वायरस को खत्म कर सकते हैं।
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने आगे कहा, जिस असमानता की बात की है उसका मतलब है कि कोरोना वायरस को लेकर दुनिया में असमानता। यानी एक ओर अमीर देश कोरोना के खिलाफ संसाधनों के दम पर कारगर तरीके से लड़ रहे हैं तो दूसरी ओर गरीब देशों में आज तक 10 फीसदी आबादी को भी भी वैक्सीन नहीं लगी है।
हम सभी जानते हैं कि कोई भी देश कोरोना वायरस से बाहर नहीं है। हालांकि आज हमारे पास कोरोना वायरस को रोकने और उसका इलाज करने के लिए बेहतर तकनीक और संसाधन उपलब्ध हैं। इसके बाद भी हम कोरोना को खत्म नहीं कर पा रहे हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह केवल असमानता है। दुनिया में जितनी अधिक असमानता रहेगी, इस महामारी के खतरे से हम उतने ही ज्यादा प्रभावित होंगे। इसे हम तब तक खत्म नहीं कर सकते जब तक कि हम असमानता को खत्म नहीं कर लेते।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS