पीएम मोदी के जन्मदिन पर बना विश्व रिकॉर्ड, 2.50 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगा कोरोना का टीका

पीएम मोदी के जन्मदिन पर बना विश्व रिकॉर्ड, 2.50 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगा कोरोना का टीका
X
भारत में एक दिन में 2.50 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की डोज दी गई है जोकि विश्व रिकॉर्ड है।

Pm Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्मदिन के दिन 17 सितंबर को कोरोना टीकाकरण का विश्व रिकॉर्ड बन गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने जानकारी दी है कि भारत में एक दिन में 2.50 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की डोज दी गई है जोकि विश्व रिकॉर्ड है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि 'वैक्सीन सेवा को चरितार्थ करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों एवं देशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को तोहफा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भारत ने नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए एक दिन में टीके की 2.5 करोड़ खुराक लगाने का ऐतिहासिक आंकड़ा पार किया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते शुक्रवार यानी 17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिन था। इस उपलब्धि की सराहना करते हुए पीएम ने ट्वीट कर लिखा कि हर भारतीय आज रिकार्ड संख्या में किए गए टीकाकरण को लेकर गौरवान्वित होगा। मैं टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए हमारे चिकित्सकों, नवोन्मेषकों , प्रशासकों, नर्सों, स्वास्थ्य सेवा और अग्रिम मोर्चे के सभी कर्मियों की सराहना करता हूं। कोरोना वायरस को हराने के लिए टीकाकरण को बढ़ावा देते रहें।

गौरतलब है कि भारत में 6 सितंबर, 27 अगस्त और 31 अगस्त को एक करोड़ से ज्यादा खुराकें दी गई थीं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भारत में अपनी इकाइयों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर बड़ी संख्या में लोगों का टीकाकरण कराने में मदद करने को कहा था।

Tags

Next Story