Wrestler Harassment Case: पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में हुई सुनवाई, 19 अक्टूबर की मिली अगली तारीख

Wrestler Harassment Case: पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में हुई सुनवाई, 19 अक्टूबर की मिली अगली तारीख
X
Wrestler Harassment Case: कैसरगंज से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में घिरे हैं। इसी मामले पर आज राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। सिंह भी कोर्ट में मौजूद हैं। पढ़िए पूरी खबर...

Wrestler Harassment Case: भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे हैं। उन पर महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप मामले पर आज सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बृज भूषण शरण सिंह की ओर से आंशिक दलीलें सुनने के बाद मामले को स्थगित कर दिया। इसके बाद अदालत ने मामले को 19 अक्टूबर दोपहर 2.30 बजे के लिए सूचीबद्ध किया है। यानी अब मामले की सुनवाई 19 अक्टूबर को होगी। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की थी। सिंह के ऊपर चार्ज फ्रेम करने को लेकर आज बहस हुई।

दिल्ली पुलिस ने राउज एवेन्यू कोर्ट के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) हरजीत सिंह जसपाल के समक्ष दलील देते हुए कहा कि सिंह के खिलाफ आरोप तय करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं। आपको बता दें कि पिछले महीने 24 सितंबर को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज कथित यौन उत्पीड़न मामले में दिल्ली पुलिस ने अदालत में कहा था कि आरोपी ने महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का कोई मौका नहीं छोड़ा।

ये भी पढ़ें:- US में Israel-Hamas युद्ध से पनपा हेट क्राइम, 6 साल के मुस्लिम लड़के को मकान मालिक ने 26 बार चाकू से गोदा

Tags

Next Story