आश्वासन से नाखुश पहलवान बृजभूषण के खिलाफ दर्ज कराएंगे FIR, कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बोले- इस्तीफा नहीं दूंगा

आश्वासन से नाखुश पहलवान बृजभूषण के खिलाफ दर्ज कराएंगे FIR, कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बोले- इस्तीफा नहीं दूंगा
X
विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया समेत तमाम कई मशहूर पहलवान आज महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कराएंगे। वहीं, बृजभूषण शरण सिंह ने अपने पद से इस्तीफा देने से इंकार किया है।

विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया समेत तमाम कई मशहूर पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Wrestling Federation of India President Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दिग्गज पहलवान जंतर-मंतर पर लगातार धरना-प्रदर्शन (Wrestlers protest) कर रहे हैं। उन्होंने महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। सबसे गंभीर आरोप यौन शोषण का लगाया है।

इसको लेकर खेल मंत्रालय (Ministry of Sports) के अधिकारियों ने गुरुवार को पहलवानों के साथ बैठक भी की है। इस मीटिंग में बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक समेत कई पहलवानों ने हिस्सा लिया। बैठक के बाद पहलवानों ने कहा कि उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है, लेकिन हम इससे संतुष्ट नहीं हैं। विनेश और साक्षी मलिक ने कहा कि अगर बृजभूषण शुक्रवार तक इस्तीफा नहीं देते हैं तो वे पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे।

वहीं, बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने कहा कि मुझ पर जो भी आरोप लगाए गए हैं, वे दीपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस (Congress) द्वारा प्रायोजित हैं। उन्होंने कहा कि पहलवानों का यह धरना शाहीन बाग की तरह प्रायोजित है। मैं इस्तीफा नहीं दूंगा। बृजभूषण ने कहा कि ये कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका करियर खत्म हो गया है। वह मुझ पर आरोप लगा रहा है। लेकिन मैं किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि जब मैंने कुछ किया ही नहीं है तो डर किस चीज का।

बृजभूषण सिंह ने आगे कहा कि 15 दिन पहले यही खिलाड़ी मेरे लिए अच्छा कहते थे, लेकिन अब ये मुझ पर इतने गंभीर आरोप लगा रहे हैं। ऐसा क्यों है? उन्होंने कहा कि यह धरना भी शाहीन बाग (Shaheen Bagh) के धरने की तरह ही प्रायोजित है और मैं किसी भी तरह के सवाल का जवाब देने को तैयार हूं। उन्होंने कहा कि मैं इस्तीफा (Resignation) नहीं दूंगा।

22 जनवरी को बुलाई गई बैठक में जो भी फैसला होगा, उसके अनुसार काम करूंगा। पार्टी का जो भी आदेश होगा, उसे मानूंगा। गौरतलब है कि जंतर मंतर पर पहलवानों की हड़ताल का आज तीसरा दिन है। ओलिंपिक और कॉमनवेल्थ में मेडल लाने वाले पहलवान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दिग्गज खिलाड़ी विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने आरोप लगाया है कि उन्होंने महिला खिलाड़ियों का यौन शोषण किया है।

Tags

Next Story