Wrestler Protest: पहलवानों ने गंगा में नहीं बहाए मेडल, नरेश टिकैत ने रोका, सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम

Wrestler Protest: पहलवानों ने गंगा नदी में मेडल नहीं बहाए हैं। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत पहलवानों से मिलने के लिए हरिद्वार पहुंचे और पहलवानों को समझाया कि मेडल गंगा नदी में नहीं बहाए। इसके बाद पहलवानों ने मेडल नहीं बहाए हैं। पहलवानों ने सारा मेडल नरेश टिकैत को ही सौंप दिए हैं, टिकैत ने कहा कि हम सभी मेडल को राष्ट्रपति को सौंपंगे। इसके बाद सभी पहलवान हरिद्वार से वापस लौट रहे हैं। बता दें कि नरेश टिकैत ने सरकार को 5 दिनों का अल्टीमेटम दिया और कहा कि बेटियों को 5 दिनों में इंसाफ मिलनी चाहिए, नहीं तो व्यापक आंदोलन की जाएगी।
#WATCH | Naresh Tikait arrives in Haridwar where wrestlers have gathered to immerse their medals in river Ganga as a mark of protest against WFI chief and BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh over sexual harassment allegations. He took medals from the wrestlers and sought five-day… pic.twitter.com/tDPHRXJq0T
— ANI (@ANI) May 30, 2023
बता दें कि आज सुबह किसान नेता राकेश टिकैत ने भी ट्वीट कर पहलवानों से मेडल नहीं बहाने के लिए कहा था। टिकैत ने कहा था कि मेडल देश की शान है, इसे यूं गंगा में नहीं बहाएं। यह बृजभूषण सिंह के कारण नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि हमारा सभी पहलवानों से अनुरोध है कि ऐसा कदम मत उठाओ। आपने अपने खेल से देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है हमारा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जी से अनुरोध है कि मामले को संज्ञान में लेकर पहलवानों से जल्द बातचीत करें।
यह मेडल देश और तिरंगे की शान है हमारा सभी पहलवानों से अनुरोध है कि ऐसा कदम मत उठाओ।
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) May 30, 2023
आपने अपने खेल से देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है हमारा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जी से अनुरोध है कि मामले को संज्ञान में लेकर पहलवानों से जल्द बातचीत करें।@BajrangPunia@SakshiMalik
बता दें कि पहलवानों ने आज सुबह ऐलान किया था कि आज शाम 5 बजे सभी मेडल को गंगा नदीं में बहाएंगे। दिल्ली के जंतर-मंतर पर से पहलवानों का धरना खत्म करने के बाद से ही यह आंदोलन और अधिक व्यापक हो गया है।
ये भी पढ़ें...जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना खत्म! दिल्ली पुलिस के बयान पर भड़के पूनिया, बोले- सीने पे खाएंगे गोली
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS