Wrestler Protest: साक्षी मलिक के बाद विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने भी आंदोलन से किया किनारा

Wrestler Protest: पहलवान साक्षी मलिक (Wrestler Sakshi Malik) ने बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ आंदोलन करने से अपना नाम वापस ले लिया है। इसके बाद विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने भी अपना नाम वापस ले लिया है। तीनों पहलवानों ने फैसला किया है कि वे रेलवे में नौकरी पर वापस लौटेंगे। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि अब पहलवानों के प्रदर्शन का क्या होगा। क्या अब पहलवानों का प्रदर्शन थम जाएगा या फिर अब इसे कौन लीड करेगा। बता दें कि कल यानी 4 जून को विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। यह मुलाकात कल रात 11 बजे हुई थी। पहलवानों ने अमित शाह से मुलाकात कर बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की थी। इस पर शाह ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है।
साक्षी मलिक ने दी प्रतिक्रिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साक्षी मलिक के आंदोलन छोड़ने की बात पर अपनी प्रतिक्रिया दे दी है। साक्षी मलिक ने ट्वीट करते हुए कहा कि ये खबर बिलकुल गलत है। इंसाफ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है, ना हटेगा। साक्षी ने कहा कि सत्याग्रह के साथ साथ रेलवे में अपनी जिम्मेदारी को साथ निभा रही हूं। इंसाफ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है। कृपया कोई गलत खबर ना चलाई जाए।

पहलवान बजरंग पूनिया ने भी दी प्रतिक्रिया
पहलवानों के प्रदर्शन छोड़ने की बात पर पहलवान बजरंग पूनिया (Wrestler Bajrang Punia) की भी प्रतिक्रिया आ गई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आंदोलन वापस लेने की खबरें कोरी अफवाह हैं। ये खबरें हमें नुकसान पहुंचाने के लिए फैलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हम न पीछे हटे हैं और न ही हमने आंदोलन वापस लिया है। महिला पहलवानों की एफआईआर उठाने की खबर भी झूठी है। यह इंसाफ की लड़ाई है, जो कि इंसाफ मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी।
आंदोलन वापस लेने की खबरें कोरी अफ़वाह हैं. ये खबरें हमें नुक़सान पहुँचाने के लिए फैलाई जा रही हैं.
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) June 5, 2023
हम न पीछे हटे हैं और न ही हमने आंदोलन वापस लिया है. महिला पहलवानों की एफ़आईआर उठाने की खबर भी झूठी है.
इंसाफ़ मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी 🙏🏼 #WrestlerProtest pic.twitter.com/utShj583VZ
ये भी पढ़ें...पहलवानों को मिला 1983 क्रिकेट विश्व कप टीम का साथ, कही ये बड़ी बात
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS