विनेश फोगाट हुई कोरोना संक्रमित, कहा - जल्दी करूंगी वापसी

विनेश फोगाट हुई कोरोना संक्रमित, कहा - जल्दी करूंगी वापसी
X
महिला पहलवान विनेश फोगाट कोरोना संक्रमित हो गई हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है।

महिला पहलवान विनेश फोगाट कोरोना संक्रमित हो गई हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है। बता दें कि विनेश फोगाट एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता हैं और महावीर सिंह फोगाट की बेटी हैं।

खुद दी जानकारी

विनेश फोगाट ने जानकारी देते हुए कहा कि मैं कोरोना संक्रमित हो गई हूं। अवॉर्ड समारोह से पहले सोनीपत में मेरा सैंपल लिया गया था जिसमें मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं। उन्होंने कहा कि मैं जल्द ठीक होकर वापस आऊंगी। बता दें कि विनेश फोगाट फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं।

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुनी गई हैं

विनेश फोगाट राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुनी गई हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में भी उन्होंने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रौशन किया है। बता दें कि विनेश फोगाट महावीर सिंह फोगाट की बेटी हैं और गीता फोगाट एवं बबीता कुमारी फोगाट की बहन हैं।

Tags

Next Story