Wrestlers Protest: रेसलर्स को हेट स्पीच मामले से राहत, पुलिस ने कोर्ट में दाखिल की ATR

Wrestlers Protest: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ पहलवानों (Wrestlers) ने प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है। इसी कड़ी में एक नया मामला सामने आया है। बम बम महाराज नौहटिया ने पुलिस को शिकायत दी थी कि पहलवानों के प्रदर्शन में पीएम मोदी (PM Modi) के लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है। इस मामले में आज दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में ऐक्शन टेकन रिपोर्ट (ATR) दाखिल कर दी है। इसमें कहा गया है कि पहलवानों के खिलाफ अभद्र भाषा का कोई मामला नहीं बनता है।
पुलिस (Delhi Police) ने रिपोर्ट में कहा कि शिकायतकर्ता बम बम महाराज नौहटिया ने एक पेन ड्राइव भी मुहैया कराया है, जिसमें प्रदर्शन को लेकर कुछ अज्ञात सिख प्रदर्शनकारियों के द्वारा पीएम मोदी को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है। प्रदर्शनकारी पहलवान बजरंग पुनिया, विनेश फोगट और अन्य पहलवान इस क्लिप में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। इसलिए पटियाला कोर्ट से आग्रह किया कि दर्ज की गई शिकायत को खारिज कर दिया जाए।
Wrestlers' protest against Brij Bhushan Sharan Singh | Delhi Police filed ATR on the complaint by one Bam Bam Maharaj Nauhatiya who alleged 'hate speech' by wrestles.
— ANI (@ANI) June 9, 2023
Court listed the matter for hearing arguments on the complaint, on July 7.
Delhi Police submitted that in the…
Also Read: Wrestlers Protest: पहलवानों के दंगल में बड़ा मोड़, बृजभूषण के आवास पर पहुंची पुलिस
रेसलर्स को हेट स्पीच मामले में मिली राहत
रेसलर्स (Wrestlers) का प्रदर्शन बीते 23 अप्रैल 2023 से 28 मई तक नई दिल्ली के जंतर-मंतर (Jantar-Mantar) पर चला था। इसी दौरान उनके खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल को लेकर पटियाला कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। इस याचिका में बम बम महाराज नौहटिया ने कहा था कि पहलवानों ने पीएम मोदी (PM Modi) और बृजभूषण सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया और यह हेट स्पीच के अंतर्गत आता है। इसी याचिका को लेकर आज पटियाला कोर्ट में सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने पुलिस को 9 जून तक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया था। अब कोर्ट ने पहलवानों के खिलाफ लगे हेट स्पीच (Hate Speech) के मामले की सुनवाई को 7 जुलाई को सुनने का निर्णय किया है। दिल्ली की पुलिस की एक्शन टेकन रिपोर्ट के बाद पहलवानों को मामले में राहत मिल गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS