Wrestlers से प्रियंका गांधी ने की मुलाकात, बोलीं- इस्तीफा दें बृजभूषण

Wrestlers से प्रियंका गांधी ने की मुलाकात, बोलीं- इस्तीफा दें बृजभूषण
X
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ कई पहलवानों का धरना जारी। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने पहलवानों से मुलाकात की।

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ कई पहलवान जंतर-मंतर पर तकरीबन सात दिन से धरना-प्रदर्शन (Protest) कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कई महिला खिलाड़ियों ने बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के सख्त रूख अपनाने के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बीते शुक्रवार को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है। इसके साथ ही, राजनीतिक दल भी इसमें शामिल हो रहे हैं। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के दो मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने पहलवानों से बातचीत की थी। वहीं, आज कांग्रेस (Congress) की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) जंतर-मंतर पर पहलवानों से मुलाकात करने पहुंची हैं।

प्रियंका गांधी ने दी प्रतिक्रिया

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों से मुलाकात करने के बाद प्रियंका गांधी ने कहा कि अभी तक FIR की कॉपी नहीं दी गई है और ना ही किसो को इस बारे में कुछ पता है। आज जब ये सड़क पर बैठे हैं तो कोई सुनने के लिए तैयार ही नहीं हो रहा है। अगर FIR दर्ज कर ली गई है तो कॉपी देने में क्या परेशानी है। जब तक ये लोग पद पर बने रहेंगे, तब तक दबाव डालते रहेंगे।

वहीं प्रियंका ने आगे कहा कि मुझे पीएम मोदी से कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि अगर उन्हें इन पहलवानों के बारे में चिंता होती तो वे उनसे मुलाकात करने आते। देश इन पहलवानों के साथ खड़ा हुआ है। प्रियंका ने कहा कि मुझे बहुत गर्व है कि इन पहलवानों ने ऐसे मुद्दे के खिलाफ आवाज उठाई है।

आतिशी और सौरभ पहुंचे थे समर्थन में

दिल्ली (Delhi) के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में राजनीतिक दल उतरे हैं। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के कैबिनेट के मंत्री सौरभ भाद्वाज (Saurabh Bhardwaj) और आतिशी मार्लेना (Atishi) भी पहुंचे थे। धरनास्थल पर मंत्री आतिशी मार्लेना ने कहा कि केंद्र के नुमाइंदे मेडल लाने वाली खिलाड़ियों का यौन शोषण कर रहे हैं। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर खिलाड़ियों को अनुशासनहीन कहते हैं, उन्हें चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए। आम आदमी पार्टी पहलवानों के साथ में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हुई है।

दिल्ली पुलिस ने दर्ज की दो एफआईआर

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में दो एफआईआर (FIR) दर्ज की हैं। पहली एक नाबालिग पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोपों से संबंधित है, जिसे भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं के साथ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है। वहीं, दूसरी एफआईआर वयस्क शिकायतकर्ताओं के द्वारा जांच की मांग को लेकर की गई है। बृजभूषण के खिलाफ दर्ज मामले में दिल्ली पुलिस की 7 महिला अधिकारियों को जांच में लगाया गया है।

Also Read: Wrestlers के 'सुप्रीम' दांव में फंसे बृजभूषण, FIR के बाद भी होगा दंगल

बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग

भारत के शीर्ष पहलवानों विनेश फोगट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ अपना विरोध तेज कर दिया और कहा कि जब तक अध्यक्ष को गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तब तक वे दिल्ली में जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।

Tags

Next Story