Wrestlers Protest : जंतर-मंतर पर किसानों ने बैरिकेड तोड़े, मचा हंगामा

दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और विनेश फोगट समेत कई पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पहलवानों के धरने प्रदर्शन (Wrestlers Protest) को समर्थन देने के लिए हरियाणा और यूपी समेत आसपास के राज्यों से किसान और खाप पंचायतों के दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुंचने का सिलसिला बीते रविवार से ही शुरू हो चुका है। दिल्ली से जुड़ी सभी सीमाओं पर पुलिस ने बैरिकेडिग की है और वाहनों को जांच करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। सोमवार को किसानों का एक और जत्था जंतर-मंतर पर पहुंचा और उन्होंने पुलिस के द्वारा की गई बैरिकेडिंग को तोड़ दिया।
Wreslters Protest Updates:
विनेश फोगाट बोलीं- हम मुकाबला करेंगे
मीडिया से मुखातिब, होते हुए विनेश फोगाट ने कहा कि हम मुकाबला करेंगे। अगर ईश्वर हमारे सामने मौका देता है तो हम जरूर खेलेंगे। हम अभी भी विरोध के दौरान जितना संभव हो उतना प्रशिक्षित करने की कोशिश कर रहे हैं, इसके लिए समय निकालने की कोशिश कर रहे हैं और हमारे प्रशिक्षण कार्यक्रम की योजना बना रहे हैं।
पुलिस के द्वारा की गई बैरिकेडिग को तोड़ा
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को समर्थन देने जा रहे किसानों के एक समूह ने पुलिस के द्वारा की गई बैरिकेडिग को तोड़ दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह समूह धरना स्थल पर पहुंचने की जल्दी में थे, जिसमें उनमें से कुछ बैरिकेड्स पर चढ़ गए जो नीचे गिर गए और उन्हें हटा दिया गया। पुलिस ने अपील की है कि माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखें और कानून का पालन करें।
#WATCH | Farmers break through police barricades as they join protesting wrestlers at Jantar Mantar, Delhi
— ANI (@ANI) May 8, 2023
The wrestlers are demanding action against WFI chief and BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh over allegations of sexual harassment. pic.twitter.com/k4d0FRANws
किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा धरना शांतिपूर्ण रहेगा
किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि धरना पहलवानों के नेतृत्व में शांतिपूर्ण तरीके से चलता रहेगा। देश के लिए पदक जीतकर दुनिया में नाम रोशन करने वाले पहलवानों को आज न्याय पाने के लिए धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों जिम्मेदारी बनती है कि पहलवानों का समर्थन करके उनका हौसला अफजाही करें। भारत सरकार को भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए। साथ ही कहा कि उन्हें कानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।
रविवार को पहलवानों ने निकाला कैंडल मार्च
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी पर सरकार को 15 दिन का समय दिए जाने के बाद पहलवानों ने रविवार की शाम जंतर-मंतर पर कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान पहलवानों के समर्थन में तकरीबन कई समर्थक शामिल हुए। भाकियू के नेता राकेश टिकैत ने पहलवानों के समर्थन में कैंडल मार्च निकालने की अपील की थी।
किसानों ने दिया अल्टीमेटम
पहलवानों के धरने में शामिल हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने रविवार को सरकार को अल्टीमेटम दिया है। पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट के साथ-साथ राकेश टिकैत और महत चौबीसी खाप पंचायत के प्रधान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार को अल्टीमेटम दिया और कहा कि हमारी आज की पंचायत में ये फैसला किया गया है कि हमारे लोग रोज यहां आएंगे और इसको लेकर सरकार ने 15 दिन में मानी तो 21 मई को फिर बैठक होगी और आगे की मजबूत रणनीति तैयार की जाएगी। खाप पंचायत के प्रधान ने इस दौरान कहा कि हम पहलवानों के आंदोलन को मजबूती प्रदान करेंगे।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS