पहलवानों के 'दंगल' में उतरे दीपेंद्र, बोले- न्याय के लिए लड़ेंगे

पहलवानों के दंगल में उतरे दीपेंद्र, बोले- न्याय के लिए लड़ेंगे
X
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ पहलवानों का दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना जारी है। इसी बीच कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Deepender Hooda) ने धरने पर बैठे पहलवानों से मुलाकात की है।

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ कई पहलवान जंतर-मंतर पर कई दिनों से धरना-प्रदर्शन (Protest) कर रहे हैं। वहीं, इसी के साथ आज इस मामले में दो पहलवानों के बयान दर्ज किए जाएंगे और मामले की जांच शुरू की जाएगी। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) भी पहलवानों से मिलने पहुंचेंगे और उनका समर्थन करेंगे। बृजभूषण सिंह ने कहा था कि कुछ परिवार और लड़कियां, जिन्होंने मुझ पर आरोप लगाए हैं, वह सभी एक ही अखाड़े से संबंध रखते हैं। यह अखाड़ा दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Deepender Hooda) का है। इस बयान पर पलटवार करते हुए दीपेंद्र ने कहा कि हम बेटियों के साथ खड़े हैं।

कांग्रेस नेता ने दिया बयान

डब्ल्यूएफआई (WFI) प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों (Wrestlers) से मिलने के बाद कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि जब तक हमारी बेटियों को इंसाफ नहीं मिल जाता है, हम उन्हें इंसाफ दिलाने की लड़ाई में उनके साथ खड़े रहेंगे। कांग्रेस नेता ने कहा कि जब हम अपनी बेटियों के खिलाफ इस तरह के अपराध होते देखते हैं, तो हम मौन धारण नहीं कर सकते हैं। हमें लड़ना है और न्याय के लिए लड़ना है।

बृजभूषण सिंह ने लगाए थे आरोप

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा (Deepender Hooda) ने उनके खिलाफ साजिश रची है और इस साजिश में उनके साथ बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) भी शामिल हैं। इस बात को साबित करने के लिए उन्होंने कहा कि मेरे पास एक ऑडियो क्लिप है, जिसको मैंने दिल्ली पुलिस को दे दिया है।

Also Read: रेस्लर्स को सुरक्षा मिली, बृजभूषण बोले- ये सभी एक ही 'अखाड़े' से

इस्तीफे के जवाब पर क्या बोले बृजभूषण

बृजभूषण ने अपने पद से इस्तीफा देने से मना करते हुए कहा कि अगर वह भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पद से इस्तीफा दे देंगे तो मान लिया जाएगा कि वह अपराधी हैं। उन्होंने कहा कि अगर इस्तीफा देने से पहलवान अपना धरना खत्म कर देंगे, तो वह यह भी करने के लिए तैयार हैं। भाजपा के सांसद पद से इस्तीफा देने की बात पर उन्होंने कहा कि मीडिया से कहा कि पीएम मोदी, अमित शाह या जेपी नड्डा में से कोई भी इशारा कर दे, तो वह पद छोड़ने के लिए भी तैयार हैं।

Tags

Next Story