Brij Bhushan के खिलाफ Wrestlers का नया दांव, राजनीतिक दलों को न्योता

दिल्ली के जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर पहलवानों (Wrestlers) का धरना-प्रदर्शन (Protest) जारी है। इस विरोध प्रदर्शन में ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia), विनेश फोगाट (Vinesh Phogat), साक्षी मलिक (Sakshi Malik) समेत अन्य पहलवान शामिल हैं। ये सभी पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (Brijbhushan Singh) के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका आरोप है कि बृजभूषण सिंह के खिलाफ जनवरी माह में आरोपों के बाद केंद्रीय खेल मंत्रालय ने जांच समिति का गठन किया गया था। तीन माह का समय हो चुका है, लेकिन अभी तक जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है।
राजनीतिक पार्टियों काे धरने के लिए दिया न्योता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेसलर्स बजरंग पूनिया ने बताया कि हम बृजभूषण के खिलाफ सभी से सहयोग चाहते हैं। उन्होंने राजनीतिक दलों को भी धरना प्रदर्शन में शामिल होने का न्योता दिया है। पूनिया ने कहा कि चाहे बीजेपी, आम आदमी पार्टी या फिर कांग्रेस हो, सभी दल धरना प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने फिर से स्पष्ट किया कि हम किसी भी पार्टी से ताल्लुक नहीं रखते हैं, लेकिन हमें जो भी समर्थन देंगे, उनका हम स्वागत करेंगे।
बता दें कि जनवरी में जब रेसलर्स इसी मांग को लेकर धरने पर बैठे थे, तब उन्होंने कहा था कि यह राजनीतिक धरना नहीं है, लिहाजा किसी नेता को आने की जरूरत नहीं है। रेसलर्स की इस चेतावनी के बावजूद 19 जनवरी को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) नेता वृंदा करात भी पहलवानों के समर्थन में जंतर मंतर पहुंची। वे मंच पर भी चढ़ गईं, लेकिन रेसलर्स ने उन्हें माइक तक पहुंचने से पहले ही रोक दिया और मंच से नीचे उतार दिया। रेसलर बजरंग पूनिया ने उनसे कहा था कि इस मंच को राजनीति का अड्डा मत बनाइए।
#WATCH | Delhi: "This time, all parties are welcome to join our protest whether it is BJP, Congress, AAP or any other party.....we're not affiliated with any party...": Bajrang Punia, Olympic medalist on wrestlers' protest against WFI chief Brij Bhushan Singh pic.twitter.com/g2i8T0TaAS
— ANI (@ANI) April 24, 2023
दिल्ली पुलिस ने मांगी जांच समिति की रिपोर्ट
जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों के बीच दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की भी इस मामले में एंट्री हो गई है। बृजभूषण सिंह (Brijbhushan Singh) पर लगे आरोपों की दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। साथ ही, जनवरी माह में मैरी कॉम की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया गया था, उसकी रिपोर्ट भी दिल्ली पुलिस ने खेल मंत्रालय (Ministry of Youth Affairs and Sports) से मांगी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जांच समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद ही कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए थे ये आरोप
बीते रविवार की शाम को पहलवान बजरंग पूनिया ने प्रेस कांफ्रेस करके कहा था कि सभी पहलवान (Wrestlers) मानसिक प्रताड़ना का शिकार हो रहे हैं। यह महिला पहलवानों के सम्मान की बात है। हमें खेल मंत्रालय (Ministry of Youth Affairs and Sports) की तरफ से कोई आश्वासन भी नहीं दिया गया है। साथ ही, बजरंग पूनिया ने कहा कि हमने बृजभूषण के खिलाफ मामले की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। पूनिया ने कहा कि लगभग तीन महीने का समय गुजर गया है, इस मामले पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए।
Also Read: जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना खत्म! दिल्ली पुलिस के बयान पर भड़के पूनिया, बोले- सीने पे खाएंगे गोली
अपनी मांगों को लेकर पहले भी बैठे थे धरने पर
ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक समेत अन्य पहलवानों ने जनवरी माह में भी धरना प्रदर्शन दिया था। यह धरना तकरीबन तीन दिनों तक जारी रहा था। इस दौरान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के कहने के बाद धरने को खत्म कर दिया था। उस वक्त मैरीकॉम की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया गया था, जो पहलवानों के द्वारा बृजभूषण सिंह पर लगाए गए आरोपो की जांच करके रिपोर्ट को तीन महीनें में खेल मंत्रालय को सौंपेगी।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS