Wrestlers Protest: सरकार पर भड़के पायलट, कहा- बेटियों को न्याय नहीं मिला

Wrestlers Protest: सरकार पर भड़के पायलट, कहा- बेटियों को न्याय नहीं मिला
X
Wrestlers Protest: कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) आज पहलवानों का समर्थन करने जंतर-मंतर पहुंचे। उन्होंने बीजेपी पर तीखा हमला बोला। कहा कि बेटियां लंबे समय से धरने पर बैठी हैं, अभी तक न्याय नहीं मिला।

Wrestlers Protest: दिल्ली (Delhi) के जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर पहलवानों का प्रदर्शन (Wrestlers Protest) जारी है। पहलवान लगातार भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (President Brij Bhushan Singh) की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। आज इस प्रदर्शन का 27वां दिन है, लेकिन अभी तक बृजभूषण की गिरफ्तारी न होने के चलते वे धरने पर हैं। इस कड़ी में आज यानी शुक्रवार को राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Former Deputy CM Sachin Pilot) पहलवानों से मुलाकात करने जंतर-मंतर पहुंचे। यहां उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बेटियां लंबे समय से धरने पर बैठी हैं। पहलवानों को अभी तक न्याय नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि हम पहलवानों की इस लड़ाई में शामिल हैं।

रणदीप सुरजेवाला भी पहलवानों के समर्थन में पहुंचे थे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सचिन पायलट से पहले भी कांग्रेस के कई बड़े नेता पहलवानों को समर्थन देने के लिए जंतर-मंतर पहुंच चुके हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) भी कल यानी गुरुवार को जंतर-मंतर पहुंचे थे। सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि मोदी जी आप नारी सशक्तिकरण और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते हैं, लेकिन हमारे देश में बेटियों की क्या स्थिति है, यह 26 दिनों से देखा जा रहा है।

भाकियू का अल्टीमेटम खत्म होने में दो दिन बाकी

भारतीय किसान यूनियन की ओर से बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी के लिए जो अल्टीमेटम दिया गया था, वो दो दिन में समाप्त होने वाला है। ऐसे में इस अवधि के दौरान बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हो सकी, तो जंतर-मंतर पर किसानों का भारी जमावड़ा देखने को मिल सकता है। ऐसे में दिल्ली पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद है ताकि कानून व्यवस्था में किसी प्रकार का खिलवाड़ न हो सके।

जानें बृजभूषण सिंह पर क्या है आरोप

भारतीय किसान यूनियन नामक संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) भी पहलवानों के समर्थन में पहुंच चुके हैं। लेकिन फिर भी अभी तक पहलवानों को इंसाफ नहीं मिल सका है। बता दें कि अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर सात महिला पहलवानों ने यौण शोषण करने का आरोप लगाया है। हालांकि बृजभूषण अपने ऊपर लग रहे आरोपों का खंडन करते रहे हैं।

ये भी पढ़ें...धीरेंद्र शास्त्री के आलोचकों पर भड़के अश्विनी चौबे, बोले- सभी कुत्ते के समान

Tags

Next Story