Wrestlers Protest: पहलवानों के साथ बलसलूकी बर्दाश्त नहीं, ममता, टिकैत समेत इन नेताओं ने दी चेतावनी

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने नए संसद भवन (New Parliament Building) की ओर कूच कर रहे प्रदर्शनकारी पहलवानों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बजरंग पूनिया (Bajrang Punia), विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और साक्षी मलिक (Sakshi Malik) समेत कई पहलवानों को हिरासत में लिया है। इसको लेकर जमकर राजनीति हो रही है। इस दौरान के कई वीडियो भी सामने आ रहे हैं, जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि पुलिस कैसे पहलवानों को जबरन उठाकर वैन में लेकर जा रही है। इसको लेकर विपक्षी दलों के नेताओं ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। कांग्रेस पार्टी ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी एक तस्वीर साक्षा करते हुए लिखा यही है 'लोकतंत्र'।
पहलवानों को रिहा करो या मुझे गिरफ्तार करो- राकेश टिकैत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने हिरासत में लिए पहलवानों को लेकर कहा कि या तो मुझे भी गिरफ्तार करो या पहलवानों को रिहा करो। इसके साथ ही किसान NH-34 हाईवे को जाम कर धरने पर बैठ गए। अब राकेश टिकैत किसानों के साथ गाजियाबाद बॉर्डर पर धरने पर बैठे हैं। राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक खिलाड़ियों की रिहाई नहीं होगी, तब तक बॉर्डर से विदाई नहीं होगी। दरअसल, राकेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ पहलवानों को समर्थन देने के लिए दिल्ली में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद वे यहीं धरने पर बैठ गए।
पहलवान बेटियों को जबरन सड़क पर घसीटने वाली केंद्र सरकार संसदीय मर्यादाओं की दुहाई देकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही है, लेकिन बेटियों की चीख आज हुक्मरानों को नहीं सुनाई दी। हमारी बेटियों को हिरासत से छोड़ने और न्याय मिलने तक किसान गाजीपुर बॉर्डर पर डटे रहेंगे। @ANI @PTI_News pic.twitter.com/FMe1WZJp5B
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) May 28, 2023
बीजेपी का अहंकार देख रहा पूरा देश- प्रियंका गांधी
इसके साथ ही कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भी पहलवानों के समर्थन में ट्वीट किया है। प्रियंका ने ट्वीट करते हुए कहा कि खिलाड़ियों की छाती पर लगे मेडल हमारे देश की शान होते हैं। खिलाड़ियों की मेहनत से देश का मान-सम्मान बढ़ता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का अहंकार इतना अधिक बढ़ गया है कि हमारी महिला खिलाड़ियों की आवाजों को निर्ममता के साथ बूटों तले रौंद रही है। पुलिस की ये कार्रवाई गलत है। पूरा देश बीजेपी सरकार के अहंकार और इस अन्याय को देख रहा है।
खिलाड़ियों की छाती पर लगे मेडल हमारे देश की शान होते हैं। उन मेडलों से, खिलाड़ियों की मेहनत से देश का मान बढ़ता है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 28, 2023
भाजपा सरकार का अहंकार इतना बढ़ गया है कि सरकार हमारी महिला खिलाड़ियों की आवाजों को निर्ममता के साथ बूटों तले रौंद रही है।
ये एकदम गलत है। पूरा देश सरकार के… pic.twitter.com/xjreCELXRN
देश के सामने बेपर्दा हुए बीजेपी के ये 3 झूठ- मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने भी पहलवानों के समर्थन में ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि नई संसद के उद्घाटन का हक राष्ट्रपति जी से छीना गया, सड़कों पर महिला खिलाड़ियों को तानाशाही बल से पीटा गया। उन्होंने कहा कि BJP-RSS के सत्ताधीशों के 3 झूठ अब देश के सामने बेपर्दा हो गए हैं। पहला झूठ लोकतंत्र, दूसरा झूठ राष्ट्रवाद, तीसरा झूठ बेटी बचाओ।
नई संसद के उद्घाटन का हक़ राष्ट्रपति जी से छीना,
— Mallikarjun Kharge (@kharge) May 28, 2023
सड़कों पर महिला खिलाड़ियों को तानाशाही बल से पीटा!
BJP-RSS के सत्ताधीशों के 3 झूठ अब देश के सामने बे-पर्दा हैं
1. लोकतंत्र
2. राष्ट्रवाद
3. बेटी बचाओ
याद रहे मोदी जी,
लोकतंत्र केवल इमारतों से नहीं,
जनता की आवाज़ से चलता है।
पहलवानों के साथ मारपीट शर्मनाक- हेमंत सोरेन
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने भी पुलिस की कार्रवाई को शर्मनाक बताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि जिस दिन संसद का नया भवन राष्ट्र को समर्पित किया जा रहा है, उसी दिन भारत के चैंपियन पहलवानों, हमारे राष्ट्रीय गौरव के साथ पुलिस द्वारा इस तरह की क्रूर और शर्मनाक बर्ताव किया जा रहा है। यह बेहद ही दुखद है। पहलवानों का अपराध शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक विरोध के माध्यम से न्याय की मांग करना है। मैं पहलवानों को हिरासत में लिए जाने की कड़ी निंदा करता हूं, साथ ही उनकी रिहाई की मांग करता हूं।
On a day when the new Parliament building is dedicated to the nation, it’s distressing to witness such brutal & shameful manhandling of India’s most celebrated champion wrestlers, our national pride. Their crime - Seeking justice through peaceful democratic protests.
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) May 28, 2023
I strongly… https://t.co/d5ErHFViPd
पुलिस कार्रवाई की कड़ी निंदा- ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भी पहलवानों के समर्थन में ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह दिल्ली पुलिस ने साक्षी मलिक, विनेश फोगाट सहित अन्य पहलवानों के साथ मारपीट की, ये बेहद ही शर्मनाक है। मैं इसकी कड़ी निंदा करती हूं। हमारे चैंपियंस के साथ इस तरह का व्यवहार किया जाना शर्मनाक हरकत है। उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र सहिष्णुता में है, लेकिन निरंकुश ताकतें असहिष्णुता और विरोध को दबाने पर पनपती जा रही है। मैं मांग करती हूं कि सभी पहलवानों को फौरन रिहा किया जाए। मैं पहलवानों के साथ हूं।
Strongly condemn the way Delhi Police manhandled Sakshi Malik, Vinesh Phogat and other wrestlers. It’s shameful our champions are treated in this manner. Democracy lies in tolerance but autocratic forces thrive on intolerance and quelling of dissent. I demand they be immediately…
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 28, 2023
दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर पहलवानों की मांगी रिहाई- स्वाति मालीवाल
दिल्ली महिला आयोग प्रमुख स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने भी पहलवानों का समर्थन किया है। स्वाति ने इसको लेकर दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में मांग की है कि WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार किया जाए और हिरासत में लिए पहलवानों को रिहा किया जाए।
DCW chief Swati Maliwal writes to Delhi Police Commissioner, demanding arrest of WFI chief Brij Bhushan Sharan Singh, release of wrestlers and action on the officers who detained them. pic.twitter.com/AF7OfKZnPo
— ANI (@ANI) May 28, 2023
ये भी पढ़ें....Wrestlers Protest: पहलवानों के संसद मार्च पर बवाल, हिरासत में कई खिलाड़ी, पुलिस का एक्शन
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS