Brij Bhushan Singh के घर महिला पहलवान के साथ पहुंची पुलिस, 10-15 मिनट में लौटी, अटलकों का बाजार गर्म

Brij Bhushan Singh के घर महिला पहलवान के साथ पहुंची पुलिस, 10-15 मिनट में लौटी, अटलकों का बाजार गर्म
X
Wrestlers Protest: बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ दिल्ली पुलिस की जांच जारी है। इसी के साथ ही आज दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की टीम महिला पहलवान के साथ बृजभूषण सिंह के आवास पर पहुंची थी। इसके बाद कई सारे सवाल खडे़ हो रहे हैं। जानें किस लिए महिला पहलवान (Woman Wrestler) डब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रमुख के आवास पर दिल्ली पुलिस के साथ पहुंची थी।

बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ यौन शोषण के मामले की जांच की जा रही है। इसमें तेजी से घटनाक्रम में बदलाव देखने को मिल रहा है। आज सुबह इंटरनेशनल रेफरी (International Referee) जगबीर सिंह के बयान के बाद यह जानकारी सामने आ रही है कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) बृजभूषण सिंह के आवास पर पहुंची थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें जंतर-मंतर (Jantar-Mantar) पर धरना दे रही एक महिला पहलवान भी उनके साथ थी। बृजभूषण सिंह के खिलाफ जारी जांच के बीच महिला पहलवान का दिल्ली पुलिस के साथ उनके आवास पर जाने से अटकलों का बाजार गर्म हो गया था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रमुख के आवास पर पहले दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की एक गाड़ी पहुंची और इसके तुरंत बाद एक और गाड़ी की उनके आवास के अंदर एंट्री होती है। गाड़ी ने घर के अंदर प्रवेश किया तो एक महिला पहलवान (Woman Wrestler) अपने सहयोगी के साथ उतरी। इसके बाद वह तकरीबन 10 से 15 मिनट वहां रूके और वापस लौट आए। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस सीन रिक्रिएट (Scene Recreate) करने के लिए उनके आवास पर पहुंची थी।

Also Read: Wrestlers Protest: अनुराग ठाकुर के 'प्रेम' में फंसे पहलवान? पढ़िये 5 घंटे की बैठक का सार

बृजभूषण सिंह से पहले भी हो चुकी पूछताछ

इस मामले में दिल्ली पुलिस के द्वारा बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) से पहले भी पूछताछ हो चुकी है। महिला पहलवानों ने जो आरोप लगाए थे, उससे संबंधित सवाल बृजभूषण सिंह से किए गए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक पहलवान के द्वारा यह आरोप लगाया था कि 16 अक्टूबर 2017 को बीजेपी सांसद ने दिल्ली स्थित आवास पर दुर्व्यवहार किया था। साथ ही, छेड़छाड़ करने की भी कोशिश की थी। इसका जवाब सांसद ने दिल्ली पुलिस को देते हुए कहा कि वह 16 अक्टूबर 2017 को जूनियर पहलवानों के कैंप के लिए उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मौजूद थे और 17 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा कर रहे थे।

इसी के साथ ही, दिल्ली पुलिस की एसआईटी (SIT) की टीम गोंडा (Gonda) में भी पहुंची थी। वहां पर भी तकरीबन कई लोगों के बयान दर्ज किए थे। हालांकि, उम्मीद है कि पुलिस के द्वारा इस मामले में जल्दी जांच पूरी कर ली जाए। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा था कि दिल्ली पुलिस की जांच 15 जून तक पूरी होने की उम्मीद है।

Tags

Next Story