कुश्ती के दंगल में राजनीति की हार, WFI के सभी पदाधिकारी अमान्य घोषित

Wrestlers Protest: दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 21 दिनों से तमाम पहलवान धरने पर बैठे हैं। इसी बीच भारतीय ओलंपिक संघ ने (Indian Olympic Association) ने एक बड़ा फैसला लिया है। IOA ने भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) के सभी पदाधिकारियों को अमान्य घोषित करार दिया। IOA ने डब्ल्यूएफआई (WFI) पदाधिकारियों के प्रशासनिक, आर्थिक कार्य पर रोक लगा दी। इसको लेकर आईओए (IOA) ने इसे लेकर एक ऑर्डर जारी किया है।
आईओए ने अपने आदेश में भारतीय कुश्ती संघ से सभी दस्तावेज, एकाउंट्स समेत सभी कामों का लेखा-जोखा तत्काल सौंपने को कहा है। भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के इस फैसले को पहलवानों के प्रदर्शन के बाद बहुत ही अहम माना जा रहा है। इससे पहले खेल मंत्रालय की ओर से भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव रद्द कर एक एडहॉक कमेटी बनाई गई थी। जो हर दिन WFI के होने वाले कार्यक्रम पर नजर रख रही थी। अब यही कमेटी आने वाले समय में WFI के चुनाव भी करवाएगी।
यह भी पढ़ें:- Wrestlers Protest: बृजभूषण के बयान हुए दर्ज, बोले- आरोप निराधार
आईओए ने अपने आदेश में कहा कि खेल मंत्रालय के पत्र दिनांक 24 अप्रैल, 2023 को ध्यान में रखते हुए भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) में प्रशासनिक शून्यता के बारे में भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को सूचित करना और आईओए से कार्यकारी परिषद के चुनाव कराने के लिए एक अस्थायी समिति या एडहॉक समिति बनाने का अनुरोध करना। WFI और WFI के प्रबंधन मामलों, IOA कार्यकारी परिषद ने 27 अप्रैल, 2023 को आयोजित अपनी आपातकालीन बैठक में सर्वसम्मति से संकल्प लिया है कि WFI के मामलों की जिम्मेदारी लेने के लिए एक एडहॉक समिति का गठन किया जाना चाहिए।
इस कमेटी का गठन 3 मई को किया गया था। जिसमें वूशु संघ के भूपेंद्र सिंह बाजवा, ओलंपियन निशानेबाज सुमा शिरूर और एक सेवानिवृत जज को शामिल किया। IOA ने कुश्ती संघ के संचालन और 45 दिन के अंदर चुनाव कराने को कहा है।
दरअसल, भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर पहलवानों ने यौनशोषण के आरोप लगाए हैं। इसको ही कई दिग्गज पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर में धरने पर बैठे हैं। पहलवानों के धरने के बाद बृजभूषण शरण सिंह पर एफआईआर दर्ज की गई थी। पहलवान इस मामले में अध्यक्ष बृजभूषण की गिरफ्तारी चाहते हैं। वहीं, इस मामले में अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह खुद के कई वीडियो जारी करके अपने आप को बेगुनाह बता चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS