Wrestlers Protest: JNU पहुंचे पहलवान, छात्र संगठनों ने समर्थन में निकाला मार्च

Wrestlers Protest: दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन (Wrestlers Protest) बीते 30 दिनों से जारी है। इस बीच दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में महिला पहलवान साक्षी मलिक (Sakshi Malik) के अलावा कई अन्य पहलवान आज सोमवार को पहुंचे। यहां पहलवानों से समर्थन में एक मार्च भी निकाला गया।
From Jawaharlal Nehru University !
— Aishe (ঐশী) (@aishe_ghosh) May 22, 2023
Today hundreds of students and teachers joined the solidarity gathering organized by JNUSU and JNUTA inside campus.@SakshiMalik addressed the gathering and appealed JNU community to join candle light vigil tomorrow at India Gate ✊ pic.twitter.com/bCnUlSaB69
इससे पहले जेएनयूएसयू अध्यक्ष आइशी घोष ने सोमवार को एक ट्वीट कर जानकारी दी थी कि जेएनयू कैंपस के अंदर छात्र और शिक्षक एकजुट होकर जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में मार्च निकालेंगे। जेएनयूएसयू अध्यक्ष ने अपने ट्वीट में लिखा था कि ये लड़ाई सिर्फ पहलवानों की नहीं, बल्कि देश की सभी महिलाओं, छात्राओं और हर एक नागरिक की लड़ाई है। इसके साथ अध्यक्ष में अन्य विश्वविद्यालयों के छात्रों से भी इस मार्च में शामिल होने की अपील की थी। इसके अलावा इस मार्च को जेएनयूटीए का भी समर्थन मिला है।
यह भी पढ़ें:- बृजभूषण की शर्त पर नार्को टेस्ट के लिए तैयार पहलवान, पूनिया ने रखी ये मांग
बता दें कि इससे पहले डब्ल्यूएफआई (WFI) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के नार्को टेस्ट (Narco Test) कराने वाले चैलेंज को बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने स्वीकार कर लिया था। इसके साथ ही बजरंग पूनिया ने कहा था कि संघ में अगर घोटाले गिनाने हैं, तो हम नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं। इसके अलावा पूनिया ने कोच विनोद तोमर, जितेंद्र और धीरेंद्र का भी नार्को टेस्ट कराने की मांग की थी।
वहीं, पहलवानों के समर्थन में कल यानी रविवार को हरियाणा में खाप पंचायत भी की गई थी। इसमें बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी और उनके नार्को टेस्ट की मांग भी की गई थी। इस दौरान खाप पंचायत ने कहा था कि जब तक पहलवानों को न्याय नहीं मिलता, तब तक हम उनके साथ खड़े हैं। इसके अलावा पंचायत में फैसला किया गया कि मंगलवार यानी 23 मई को दिल्ली के इंडिया गेट पर कैंडल मार्च करेंगे और वहां से आंदोलन के आगे की रणनीति की घोषणा की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS