Video: प्रदर्शन स्थल पर पहुंचीं CPM नेता वृंदा करात को मंच से उतारा, पहलवानों ने कहा- मैडम प्लीज, इसे राजनीतिक...

दिल्ली के जंतर मंतर पर चल रहा पहलवानों का धरना प्रदर्शन (Wrestlers Protest) लगातार राजनीतिक रूप लेता जा रहा है। विपक्षी दलों के तमाम नेता इसके खिलाफ बयान जारी कर रहे हैं। इस बीच, जंतर-मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन का समर्थन करने पहुंची वामपंथी माकपा नेता बृंदा करात (CPI (M) leader Brinda Karat) को मंच से उतार दिया गया।
मंच का संचालन कर रहे पहलवान बजरंग पुनिया (Wrestler Bajrang Punia) ने कहा मैडम यह खिलाड़ियों का धरना है। इसे राजनीतिक मुद्दा मत बनाओ। आप नीचे आ जाइए। दरअसल, दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध के बीच सीपीएम नेता वृंदा करात (Brinda Karat) वहां पहुंची थीं। यह देख बजरंग पुनिया ने उन्हें माइक देने से साफ मना कर दिया और उनसे मंच से उतरने की अपील की।
#WATCH | CPI(M) leader Brinda Karat asked to step down from the stage during wrestlers' protest against WFI at Jantar Mantar in Delhi. pic.twitter.com/sw8WMTdjsk
— ANI (@ANI) January 19, 2023
साथ ही उन्होंने कहा कि कृपया इसे राजनीतिक मुद्दा न बनाएं। ये है खिलाड़ियों का धरना... इतना बोलकर वृंदा को मंच से नीचे उतार दिया गया। वहीं, कांग्रेस (Congress) भी भारतीय पहलवानों के समर्थन में उतर आईं। इस मामले पर कांग्रेस ने मोदी सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि बेटियों पर अत्याचार करने वाले भाजपा नेताओं की सूची अंतहीन है। जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने ट्विटर पर लिखा, "कुलदीप सेंगर, चिन्मयानंद, पिता-पुत्र विनोद आर्य-पुलकित आर्य....और अब ये नया मामला! बेटियों पर अत्याचार करने वाले बीजेपी (BJP) नेताओं की फ़ेहरिस्त अंतहीन है। क्या ‘बेटी बचाओ’ बेटियों को बीजेपी नेताओं से बचाने की चेतावनी थी ! प्रधानमंत्री जी, जवाब दीजिए।
गौरतलब है कि जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने का आज दूसरा दिन है। ओलिंपिक और कॉमनवेल्थ में मेडल लाने वाले पहलवान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Wrestling Federation President Brijbhushan Sharan Singh) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दिग्गज खिलाड़ी विनेश फोगाट का आरोप है कि उन्होंने महिला खिलाड़ियों का यौन शोषण किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS