महाराष्ट्र BJP को दी मजबूती, CM रेस में शामिल, अब पार्टी से क्यों नाराज मुंडे परिवार

महाराष्ट्र BJP को दी मजबूती, CM रेस में शामिल, अब पार्टी से क्यों नाराज मुंडे परिवार
X
बीजेपी नेता पंकजा मुंडे (BJP leader Pankaja Munde) और प्रीतम मुंडे (Pritam Munde) पहलवानों के समर्थन में आ गए हैं। सोचने वाली बात है कि पंकजा मुंडे साल 2014 में महाराष्ट्र सीएम (Maharashtra CM) की रेस में शामिल थीं, लेकिन अब वह बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Singh) के खिलाफ बयानबाजी कर रही हैं। जानें मुंडे परिवार की क्या है पहचान।

भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस क्रम में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र में बीजेपी को मजबूती प्रदान करने वाला मुंडे परिवार (Munde Family) बीजेपी नेता बृजभूषण सिंह के खिलाफ बयानबाजी कर रहा है। मुंडे परिवार बीजेपी को महाराष्ट्र में मजबूती प्रदान करता है, मुंडे परिवार के कारण ही ओबीसी समुदाय के लोगों का वोट बीजेपी को जाता है, लेकिन अब यह परिवार बीजेपी के खिलाफ आ गया।

CM दौड़ में रह चुकी हैं पंकजा मुंडे

बता दें कि साल 2014 में गोपीनाथ मुंडे (Gopinath Munde) का एक सड़क हादसे में निधन हो गया था। इसके बाद गोपीनाथ मुंडे की दोनों बेटियां पंकजा मुंडे (Pankaja Munde) और प्रीतम मुंडे (Pritam Munde) ने सत्ता संभाली और बीजेपी को महाराष्ट्र में मजबूती प्रदान की। बीजेपी खुद इस बात को मानती है कि महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनाने में मुंडे परिवार का काफी अहम योगदान रहा है। साल 2014 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) में मुंडे परिवार ने अहम योगदान निभाया और बीजेपी को जीत दिलाई। जब मुख्यमंत्री बनने की बात आई, तो इस दौड़ में पंकजा मुंडे और देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) शामिल थे, लेकिन बीजेपी ने फडणवीस को सीएम बना दिया।

इन कारणों से BJP से नाराज है मुंडे परिवार

चुनाव में अहम भूमिका निभाने के बाद भी पंकजा मुंडे को कैबिनेट मंत्री के पद से संतुष्ट होना पड़ा था। इस दौरान पंकजा मुंडे पर चिक्की घोटाला का भी आरोप लगा था। इसके बाद साल 2019 के विधानसभा चुनाव में पंकजा मुंडे बीड के परली से चुनाव हार गई थीं। उन्होंने आरोप लगाया था कि इसके पीछे भी बीजेपी के कुछ नेता शामिल हैं। इसके अलावा भी कई ऐसे मौके सामने आए जब लगा कि पंकजा मुंडे को विधान परिषद या फिर राज्यसभा में भेजा जा सकता है, लेकिन बीजेपी ने उन्हें नहीं भेजा। इसके कारण से मुंडे परिवार बीजेपी से नाराज हैं।

पहलवानों के समर्थन में आई प्रीतम मुंडे

बता दें कि बीजेपी सांसद प्रीतम मुंडे (BJP MP Pritam Munde) महिला पहलवानों के समर्थन में उतर आई हैं। प्रीतम मुंडे ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार को पहलवानों के साथ संवाद करना चाहिए था। पहलवानों के आंदोलन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, उनकी मांगों को पूरी नहीं की जा रही है, जोकि काफी गलत है।

पंकजा मुंडे का बीजेपी पर तंज

वहीं, पंकजा मुंडे ने अहिल्याबाई की जयंती (Ahilyadevi Jayanti) के मौके पर कहा कि मैं भाजपा की हूं, लेकिन भाजपा मेरी नहीं है। मैं किसी चीज से नहीं डरती हूं। डरना हमारे खून में है ही नहीं, अगर कुछ नहीं मिला तो मैं खेत में गन्ना काटने चली जाऊंगी। उन्होंने कहा कि मुझे किसी चीज का स्वार्थ नहीं है और न ही किसी से आशा रखती हूं।

ये भी पढ़ें...पहलवानों के 'संघर्ष' को बृजभूषण ने बताया ड्रामा, बोले- ये कलयुग का असर

Tags

Next Story