Wrestlers Protest: कल किसान पहुंचेंगे दिल्ली, पहलवानों को देंगे समर्थन

Wrestlers Protest: राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर में यौन उत्पीड़न के आरोपी भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को अब किसानों का साथ मिला है। प्रदर्शनकारी पहलवानों को समर्थन देने के लिए हजारों किसान कल 7 मई को जंतर-मंतर पहुंचेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों ने महिला पहलवानों के समर्थन में राष्ट्रव्यापी आंदोलन और विरोध कार्यक्रमों की घोषणा की है।
दिल्ली के जंतर-मंतर पर खाप संगठनों द्वारा पहलवानों को समर्थन देने के लिए बुलाई गई महापंचायत से एक दिन पहले यह घोषणा की गई। अब कल रविवार के दिन खाप पंचायतों के प्रमुख और यूपी, हरियाणा समेत कई राज्यों के किसान दिल्ली कूच करेंगे। किसान संघ ने बीजेपी सांसद बृज भूषण सिंह के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है, जिन पर पॉक्सो एक्ट के तहत दो प्राथमिकी दर्ज हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 7 मई को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संयुक्त किसान मोर्चा के कई वरिष्ठ नेता, सैकड़ों किसानों के साथ जंतर-मंतर पर धरना स्थल पर पहुंचेंगे। 11 से 18 मई तक किसान संघ सभी राज्यों की राजधानियों और जिला मुख्यालयों में अखिल भारतीय आंदोलन आयोजित करेगा। भाकियू ने दिल्ली पुलिस पर उचित संवेदनशीलता के साथ काम नहीं करने का भी आरोप लगाया और विरोध करने वाले पहलवानों को बुनियादी नागरिक अधिकारों से वंचित करने की निंदा की।
इससे पहले यूपी के मुजफ्फरनगर में खाप चौधरियों और किसान नेताओं की आपतकालीन बैठक की थी। इसके बाद भारतीय किसान यूनियन (BKU) के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने बताया कि दिल्ली के जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरने पर पुलिस के द्वारा दुर्व्यवहार किया गया, जिसे लेकर ऐतिहासिक सर्व खाप मुख्यालय सौरम पर तत्काल पंचायत बुलाई गई, जिसमें खापों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और सर्वसम्मति से 7 मई को दिल्ली चलने का फैसला किया गया था। बता दें कि भारत के शीर्ष पहलवान बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और अन्य प्रमुख पहलवान 24 अप्रैल से दिल्ली के जंतर मंतर पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए धरना दे रहे हैं।
Also Read: Wrestlers का प्रदर्शन किसान आंदोलन से बड़ा होगा', Rakesh Tikait का ऐलान
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS