Wrestlers Protest: पहलवानों के संसद मार्च पर बवाल, हिरासत में कई खिलाड़ी, पुलिस का एक्शन

Wrestlers Protest: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) धरना दे रहे पहलवानों के खिलाफ सख्त रवैया अपना रही है। आज यानी रविवार को पुलिस ने बजरंग पूनिया (Bajrang Punia), विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और साक्षी मलिक (Sakshi Malik) समेत कई पहलवानों को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि पहलवान पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, आज दोपहर 11 बजकर 30 मिनट पर नए संसद भवन तक मार्च कर रहे थे। पुलिस ने पहलवानों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग कर रखी थी, लेकिन पहलवानों ने बैरिकेडिंग तोड़ दिए। सभी पहलवान नए संसद भवन तक मार्च निकालने के लिए अड़े थे। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पहलवानों को हिरासत में ले लिया। इसके अलावा पुलिस ने पहलवानों के तंबू को भी उखाड़ दिए। वहीं, पहलवानों का कहना है कि शांति पूर्ण मार्च निकालना हमारा अधिकार है। इसके साथ ही पहलवानों ने दिल्ली पुलिस पर देश विरोधी कहने का आरोप भी लगाया है।
पुलिस अधिकारी पर बदतमीजी करने का आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया। नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह को देखते हुए ही पहलवानों ने शांतिपूर्ण मार्च निकालने का फैसला किया था। बजरंग पूनिया ने इस मार्च के ऐलान से पहले ही कहा था कि हम 11 बजकर 30 मिनट पर संसद भवन की ओर कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं पुलिस प्रशासन से अपील करता हूं कि हमें नहीं रोका जाए, हमें परेशान नहीं किया जाए। इसके साथ ही पूनिया ने पुलिस पर यह भी आरोप लगाया था कि पुलिस के अधिकारी बदतमीजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज महापंचायत होगी, इसकी अनुमति के लिए हमने कल ही आवेदन दे दिया था।
#WATCH | Delhi: Security personnel stop & detain protesting wrestlers as they try to march towards the new Parliament from their site of protest at Jantar Mantar.
— ANI (@ANI) May 28, 2023
Wrestlers are trying to march towards the new Parliament as they want to hold a women's Maha Panchayat in front of… pic.twitter.com/3vfTNi0rXl
सरकार बना रही समझौते का दबाव
बजरंग पूनिया ने कहा कि पुलिस वाले लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। परिवार को भी अंदर नहीं आने दिया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि हमसे इस सिलसिले में कोई बात नहीं हुई है। इसके अलावा विनेश फोगाट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार हम पर समझौते का दबाव बना रही है, लेकिन हम समझौते के लिए तैयार नहीं हैं। जब तक बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है, तब तक ये आंदोलन चलता रहेगा।
किसानों ने किया NH-34 जाम
दूसरी ओर दिल्ली पुलिस द्वारा पहलवानों पर कार्रवाई से किसान भी भड़क उठे हैं। इसको लेकर भाकियू कार्यकर्ता NH-34 को जाम कर धरने पर बैठ गए हैं। सूचना मिलते ही एसपी सिटी और पुलिसवाले मौके पर पहुंच गए हैं और स्थित पर काबू पाने में जुटे हैं।
ये भी पढ़े...बृजभूषण सिंह के बेबाक बोल, कहा- Khalistan की तरफ बढ़ रहा पहलवानों का आंदोलन
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS