Wrestlers Protest: पहलवानों से बातचीत को केंद्र तैयार, हर मुद्दे पर चर्चा के लिए भेजा बुलावा

Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाले पहलवानों को सरकार ने बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ बातचीत करने को तैयार है। यूपी के कैसरगंज से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद के खिलाफ यौन आरोपों को लेकर देश के बड़े पहलवान जनवरी से दो बार विरोध कर चुके हैं।
खेल मंत्री ने ट्वीट कर किया आमंत्रित
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने ट्वीट कर कहा कि प्रदर्शनकारियों पहलवानों (Wrestlers Protest) को बातचीत के लिए आमंत्रित किया गया है और केंद्र एक बार फिर उनके मुद्दों पर चर्चा करने को तैयार है। अनुराग ठाकुर का बयान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और पहलवानों के बीच शनिवार को हुई बैठक के बाद आया है। अमित शाह से मुलाकात के बाद पहलवानों ने कहा था कि वह गृह मंत्री की प्रतिक्रिया से खुश नहीं है। इसके साथ ही यह भी कहा था कि वह आगे की योजना बनाएंगे।
Also Read: Wrestlers Protest: बृजभूषण की जन चेतना महारैली रद्द, दिल्ली पुलिस की FIR आई सामने
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने मंगलवार को कहा था कि प्रदर्शनकारी पहलवानों (Wrestlers Protest) के मामले की निष्पक्ष जांच होगी और न्याय मिलेगा। साथ ही, कहा कि सरकार बृजभूषण सिंह का बचाव नहीं कर रही है। बीजेपी सांसद की गिरफ्तारी पर बोलते हुए कहा कि न तो हम किसी को बचा रहे हैं और न ही हम किसी को बचाना चाहेंगे। भारत सरकार चाहती है कि निष्पक्ष रूप से जांच हो। हम इससे कभी पीछे नहीं हटेंगे। वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि पहलवानों को न्याय मिलना चाहिए।
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर कई वर्षों से महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं, जिसे सांसद ने बार-बार नकारा है। सभी दावों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा है कि ये विरोध राजनीति से प्रेरित है और सभी आरोप सरासर गलत हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS