पहलवानों के आरोपों पर बृजभूषण सिंह बड़ा बयान, बोले- PM Modi कहें तो..

पहलवानों के आरोपों पर बृजभूषण सिंह बड़ा बयान, बोले- PM Modi कहें तो..
X
Wrestlers Protest: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के विरोध में प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के आरोपों पर बृजभूषण सिंह ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री या पार्टी में अमित शाह, जेपी नड्डा में से भी कोई कह देगा तो तुरंत इस्तीफा दे दूंगा।

Wrestlers Protest: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के जंतर-मंतर (Jantar Mantar) में आज आठवें दिन रविवार को भी पहलवानों का प्रदर्शन (Wrestlers Protest) जारी है। बजरंग पुनिया (Bajrang Punia), विनेश फोगट (Vinesh Phogat) और साक्षी मलिक (Sakshi Malik) समेत तमाम पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan) के खिलाफ खिलाड़ियों के यौन उत्पीड़न मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की मांग है कि उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। वहीं, इन सभी मुद्दों पर बीजेपी सांसद ने एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो निर्णय आया है उसका हम स्वागत करते हैं। इसके अलावा इस्तीफा देने की बात पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ने कहा कि इस्तीफा इसलिए नहीं दे रहे, क्योंकि इन लोगों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और इसका अपराधी बनकर मैं कैसे रह लेता। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने कभी इस्तीफे की मांग नहीं की। ये लगातार अपने बयान लगातार बदल रहे हैं। इसके साथ ही उनसे जब पूछा गया कि अगर पीएम नरेंद्र मोदी कह दें तो क्या आप इस्तीफा दे देंगे। इसके जवाब देते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ही नहीं पार्टी में अमित शाह, जेपी नड्डा में से भी कोई कह देगा तो तुरंत इस्तीफा दे दूंगा।

यह भी पढ़ें:- योगेश्वर दत्त की पहलवानों को नसीहत, पूछा- पुलिस केस में देरी क्यों की

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ बीते शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने दो प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है। इसमें राजनीतिक पार्टियों की भी एंट्री हो चुकी है। पहलवानों द्वारा लगाए आरोपों पर अपना पक्ष रखते हुए बृजभूषण सिंह ने कहा कि हरियाणा के 90 प्रतिशत एथलीट और अभिभावक भारतीय कुश्ती महासंघ पर भरोसा जताते हैं।

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कुछ परिवार और लड़कियां जिन्होंने मुझ पर आरोप लगाए हैं, वे एक ही अखाड़े से संबंध रखते हैं। अखाड़ा का संरक्षक दीपेंद्र हुड्डा हैं। उन्होंने आगे कहा कि जंतर-मंतर (Jantar-Mantar) से न्याय नहीं मिलता। न्याय लेने के लिए आपको पुलिस और कोर्ट के पास जाना पड़ता है।

दिल्ली पुलिस ने 7 महिला पहलवानों को दी सुरक्षा

सुप्रीम कोर्ट के सख्त रुख अपनाने के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सभी 7 महिला पहलवान शिकायतकर्ताओं को सुरक्षा दे दी है। पुलिस ने उनके बयान दर्ज करने के लिए भी इन महिला पहलवानों से संपर्क किया है। जल्द ही उनके बयानों को दर्ज किए जाने की संभावना है।

Tags

Next Story