Wrestlers Protest: मेडल को गंगा में बहाने दिल्ली से निकले पहलवान, आमरण अनशन का किया ऐलान

Wrestlers Protest: मेडल को गंगा में बहाने दिल्ली से निकले पहलवान, आमरण अनशन का किया ऐलान
X
भारत के ओलंपिक पदक विजेता रेसलर्स (Wrestlers) बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तकरीबन 39 दिन से दिल्ली के जंतर-मंतर (Jantar-Mantar) पर बैठे हुए थे। इसके बाद पहलवानों ने कहा कि वह अपने मेडल आज शाम 6 बजे गंगा में बहा देंगे।

Wrestlers Protest: भारत के ओलंपिक पदक विजेता रेसलर्स (Wrestlers) बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तकरीबन 39 दिन से दिल्ली के जंतर-मंतर (Jantar-Mantar) पर बैठे हुए थे। उनके धरने को दिल्ली पुलिस ने समाप्त करा दिया था। इसके बाद सभी प्रदर्शनकारी रेसलर्स ने एक बड़ा फैसला किया है। पहलवान साक्षी मलिक ने ट्विटर के जरिए कहा कि सभी पहलवान आज हरिद्वार जाएंगे और शाम 6 बजे गंगा नदी में पदक को विसर्जित करेंगे और फिर इंडिया गेट पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

साक्षी मलिक ने ट्वीट कर दी प्रतिक्रिया

पहलवान साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने कहा कि ये पदक हमारा जीवन है, हमारी आत्मा है। आज इन्हें गंगा में फेंकने के बाद हमारे पास जीने की कोई वजह नहीं होगी। साथ ही, कहा कि हम इसके बाद इंडिया गेट (India Gate) पर मरते दम तक भूख हड़ताल करेंगे। पहलवानों ने पीएम मोदी को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी हमें अपनी बेटियां कहते हैं, उन्होंने हमारे बारे में एक बार भी चिंता जाहिर नहीं की है। पहलवानों के द्वारा बयान में कहा गया है कि नए संसद भवन (New Parliament Building) के उद्घाटन समारोह में बृजभूषण सिंह को आमंत्रित किया गया। उन्होंने चमकीले सफेद कपड़ों में अपनी फोटो भी खिंचवाईं। जिसकी चमक हम सभी को चुभ रही थी।

विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया सहित शीर्ष पहलवान महिला एथलीटों के यौन उत्पीड़न को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ विरोध कर रहे हैं। ये सभी दिल्ली के जंतर-मंतर पर 23 अप्रैल से बैठे हुए थे। बीते रविवार यानी 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर पहलवानों ने महिला महापंचायत बुलाई थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की थी।

पहलवान महिला महापंचायत में शामिल होने के लिए नए संसद भवन की ओर कूच रहे थे, जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों ने उन्हें वहां जाने से रोक दिया। जैसे ही प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश की, उसके बाद पहलवानों (Wrestlers) और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई हुई।

Also Read: जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना खत्म! दिल्ली पुलिस के बयान पर भड़के पूनिया, बोले- सीने पे खाएंगे गोली

कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी सहित कई विपक्षी नेताओं ने पुलिस के इस दुर्व्यवहार की कड़ी आलोचना की थी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला था।

Tags

Next Story