Wrestling Trials: विनेश और बजरंग पूनिया को छूट, बिना ट्रायल दिए खेलेंगे एशियन गेम्स

Wrestling Trials: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) को लेकर विवाद के बीच बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) और विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के लिए अच्छी खबर आई है। एशियन गेम्स इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) की तदर्थ समिति ने नियमों में कई बड़े बदलाव किए हैं, इन नियमों के तहत स्टार रेसलर बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को ट्रायल से राहत दी गई है। इन दोनों पहलवानों को एशियन गेम्स के लिए ट्रायल में छूट मिली है। ऐसे में अब इन दोनों खिलाड़ियों को ट्रायल देने की आवश्यकता नहीं है।
गौरतलब है कि महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। बृजभूषण के खिलाफ 6 बालिग महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। इस आरोप का कटाक्ष करते हुए यह भी कहा जा रहा था कि पहलवान ट्रायल नहीं देना चाहते हैं, इसलिए बृजभूषण सिंह पर झूठे आरोप लगा रहे हैं, क्योंकि उन्होंने ही नियमों में बदलाव करते हुए सभी खिलाड़ियों के लिए ट्रायल देना अनिवार्य किया है। हालांकि, पहलवान लगातार इस आरोप का खंडन करते रहे और कहा कि हमें ट्रायल देने में कोई आपत्ति नहीं है।
Bajrang Punia, Vinesh Phogat exempted from Hangzhou Asian Games trials: Sources
— ANI Digital (@ani_digital) July 18, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/FdgsDVtHeQ#BajrangPunia #VineshPhogat #AsianGames pic.twitter.com/ijRfhKPBPW
IOA की तदर्थ समिति ने बनाए नियम
इस कड़ी में आज यानी मंगलवार को महिला पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को ट्रायल देने से छूट मिली है। इन दोनों ही पहलवानों को अब ट्रायल नहीं देना पड़ेगा। इसका अर्थ है कि अब बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट दोनों का ही सीधे एशियन गेम्स में जाना तय हो गया है। ये नए नियम इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) की तदर्थ समिति ने बनाए हैं, इसी के तहत बजरंग और विनेश को छूट मिली है। इनके अलावा जो भी रेसलर जिस वैट कैटेगरी में विजय होगा, उन्हें स्टैंड बाई में रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें...Brij Bhushan Singh: यौन संबंध मामले में बृजभूषण सिंह को राहत, कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS