Sabrina Siddiqui ने PM मोदी से अल्पसंख्यकों पर पूछा सवाल, यूजर्स ने किया ट्रोल, कांग्रेस और अमेरिका ने की निंदा

Sabrina Siddiqui ने PM मोदी से अल्पसंख्यकों पर पूछा सवाल, यूजर्स ने किया ट्रोल, कांग्रेस और अमेरिका ने की निंदा
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के अमेरिकी दौरे के दौरान अमेरिका की पत्रकार ने उनसे अल्पसंख्यकों (Minorities) से जुड़ा हुआ एक सवाल पूछा था। इसके बाद उन्हें भारत में सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। इस पर कांग्रेस और व्हाइट हाउस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के अमेरिकी दौरे के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस (Joint Press Conference) की थी। इस दौरान एक महिला पत्रकार ने पीएम मोदी से अल्पसंख्यकों (Minorities) से जुड़ा हुआ एक सवाल पूछा था। इसके बाद उस महिला पत्रकार को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इस ट्रोलिंग की अमेरिका के व्हाइट हाउस (White House) और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Congress) ने कड़ी आलोचना की है। व्हाइट हाउस ने इसे लोकतंत्र के सिद्धांतों के खिलाफ बताया है।

वॉल स्ट्रीट जर्नल की पत्रकार सबरीना सिद्दीकी (Sabrina Siddiqui) ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ पीएम मोदी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे पूछा था कि सरकार ने भारत में मुसलमानों और अन्य अल्पसंख्यकों के अधिकारों में सुधार के लिए क्या किया है। वहीं, इसका जवाब देते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा था कि लोकतंत्र हमारी रगों में दौड़ता है। भारत में किसी भी जाति, पंथ या धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाता है।

ट्रोल करके क्या बोल रहे यूजर्स

पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के एक दिन बाद वॉल स्ट्रीट जर्नल (Wall Street Journal) की पत्रकार सबरीना सिद्दीकी को सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स के द्वारा आरोप लगाए जा रहे हैं कि वह पाकिस्तानी इस्लामवादी हैं।

व्हाइट हाउस ने दी प्रतिक्रिया

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जान किर्बी (John KIrbi) ने सबरीना सिद्दीकी की सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग होने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है और हम कहीं भी किसी भी परिस्थिति में पत्रकारों के उत्पीड़न की निंदा करते हैं। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि यह लोकतंत्र (Democracy) के सिद्धांतों के खिलाफ है।

Also Read: PM Modi US Visit: व्हाइट हाउस में PM Modi और जो बाइडेन के बीच हुई अहम द्विपक्षीय वार्ता

कांग्रेस ने भी की निंदा

सबरीनी सिद्दीकी (Sabrina Siddiqui) की सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बाद कांग्रेस पार्टी (Congress) ने भी कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट कर कहा कि हमें अफसोस है कि PM मोदी से सवाल करने की वजह से एक महिला पत्रकार को प्रताड़ना झेलनी पड़ी। हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। यह भी कहा कि 9 साल में पहली बार PM मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उनसे सवाल पूछा गया था। इस एक सवाल ने प्रेस की स्वतंत्रता के खोखले दावे को उधेड़ कर रख दिया।

Tags

Next Story