Yashobhoomi Live updates: पीएम मोदी ने जन्मदिन पर देशवासियों को दी कई सौगात, यशोभूमि का किया उद्घाटन

Yashobhoomi LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज द्वारका में यशोभूमि के नाम से मशहूर इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) के पहले चरण का उद्घाटन किया। उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का भी उद्घाटन किया, जो अब द्वारका सेक्टर 21 को यशोभूमि (Yashobhoomi) द्वारका सेक्टर 25 के एक मेट्रो स्टेशन से जोड़ेगी। इसके बाद यात्री सेवाएं आज दोपहर 3 बजे शुरू हो जाएगी। यशोभूमि परियोजना लगभग 5,400 करोड़ रुपये की लागत से विकसित की गई है और 8.9 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल परियोजना में फैली हुई है। यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में 15 सम्मेलन कक्ष, एक भव्य बॉलरूम और 13 बैठक कक्ष हैं, जो 11,000 से अधिक प्रतिनिधियों की कुल बैठने की क्षमता में योगदान करते हैं। इसके साथ ही, पीएम नरेंद्र मोदी ने आज विश्वकर्मा स्कीम की भी शुरुआत की। यहां पढ़ें पल-पल की अपडेट्स...
Yashobhoomi LIVE Updates:
पीएम मोदी बोले- कॉन्फ्रेंस टूरिज्म बढ़ रहा
पीएम विश्वकर्मा योजना के लॉन्च के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में कॉन्फ्रेंस टूरिज्म बढ़ रहा है, जिसमें भारत के लिए असीमित संभावनाएं हैं। कॉन्फ्रेंस टूरिज्म इंडस्ट्री दुनिया में 25 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की है। दुनिया में हर साल कॉन्फ्रेंस टूरिज्म की इंडस्ट्री 25 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की है। 32,000 से ज्यादा बड़ी प्रदर्शनियां और एक्सपो लगते हैं। 2-5 करोड़ की आबादी वाले देश भी इसकी व्यवस्था करते हैं, हमारी आबादी 140 करोड़ है। कॉन्फ्रेंस टूरिज्म के लिए आने वाले लोग सामान्य पर्यटकों से ज्यादा पैसा खर्च करते हैं। सिर्फ भारत की भागीदारी इस इंडस्ट्री में 1 प्रतिशत होता है। आज का नया भारत कॉन्फ्रेंस टूरिज्म के लिए खुद को तैयार कर रहा है। एडवेंचर, मेडिकल, स्पिरिचुअल और हेरिटेज टूरिज्म वहीं होता है जहां जरूरी माहौल होता है। इसी तरह कॉन्फ्रेंस टूरिज्म भी वहीं होगा जहां के लिए सुविधाएं होंगी कार्यक्रम और बैठकें। भारत मंडपम और यशोभूमि दिल्ली को सम्मेलन पर्यटन का सबसे बड़ा केंद्र बनाएंगे।
#WATCH | At the launch of the PM Vishwakarma Scheme, PM Modi says, "Conference tourism is rising in the world which has unlimited possibilities for India. The Conference tourism industry is worth more than Rs. 25 lakh crores in the world. Every year in the world, more than 32,000… pic.twitter.com/SQosOQ89FH
— ANI (@ANI) September 17, 2023
पीएम बोले- यशोभूमि दिल्ली की छवि बेहतर करेगा
इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) यशोभूमि' के चरण-1 के उद्घाटन समारोह में अपने संबोधन को समाप्त करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "हमें उम्मीद है कि यशोभूमि दुनिया में दिल्ली की छवि को बढ़ाएगी।
बिना किसी गारंटी के 3 लाख का लोन
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत, सरकार बिना किसी बैंक गारंटी के 3 लाख तक का ऋण प्रदान करेगी। यह भी सुनिश्चित किया गया है कि ब्याज दर भी बहुत कम हो। सरकार ने निर्णय लिया है कि 1 लाख का ऋण दिया जाएगा। शुरुआत में और जब इसे चुकाया जाएगा, सरकार विश्वकर्मा भागीदारों को अतिरिक्त 2 लाख का ऋण प्रदान करेगी।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says "Under the PM Vishwakarma scheme, the government will provide up to Rs 3 lakhs loan without any (bank) guarantee. It has also been ensured that the interest rate is also very low. Govt has decided that Rs 1 lakh loan will be given in the… pic.twitter.com/eyfG6pvA6k
— ANI (@ANI) September 17, 2023
'वोकल फॉर लोकल' की साझा जिम्मेदारी-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने रविवार को कहा कि घरेलू सामानों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 'वोकल फॉर लोकल' अभियान एक साझा जिम्मेदारी है और सफलता के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है। वह कारीगरों और शिल्पकारों को समर्थन देने के उद्देश्य से पीएम विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ के दौरान यशोभूमि सम्मेलन केंद्र में जनता को संबोधित कर रहे थे।
पीएम मोदी ने दी विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं
इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) के चरण-1 के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी ने कहा, "आज विश्वकर्मा जयंती है, यह दिन कारीगरों को समर्पित है। मैं विश्वकर्मा जयंती पर राष्ट्र को शुभकामनाएं देता हूं।
पीएम मोदी ने कारीगरों के लिए 'पीएम विश्वकर्मा' लॉन्च किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कारीगरों और शिल्पकारों के लिए 'पीएम विश्वकर्मा' लॉन्च किया। वह इस कार्यक्रम के लिए दिल्ली के द्वारका में यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में थे।
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi launched 18 post tickets and the Toolkit Booklet during the launch of 'PM Vishwakarma' scheme at the India International Convention and Expo Centre, in Dwarka. pic.twitter.com/INpuygea2Y
— ANI (@ANI) September 17, 2023
पीएम मोदी ने यशोभूमि का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका में 'यशोभूमि' कहे जाने वाले इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) के पहले चरण को राष्ट्र को समर्पित किया। इस दौरान उन्होंने यशोभूमि का सही से निरीक्षण भी किया।
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi dedicates to the nation, the Phase 1 of India International Convention and Expo Centre (IICC), called ‘YashoBhoomi’, at Dwarka. pic.twitter.com/inNBeN3SvJ
— ANI (@ANI) September 17, 2023
पीएम मोदी ने विश्वकर्मा की पूजा की
यशोभूमि के अनावरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा को श्रद्धांजलि दी। 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर शिल्पकार देवता विश्वकर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
#WATCH | Delhi: On the occasion of Vishwakarma Jayanti, Prime Minister Narendra Modi pays floral tribute to Lord Vishwakarma ahead of launching a new scheme 'PM Vishwakarma' at India International Convention and Expo Centre, Dwarka. pic.twitter.com/2TU8bdldej
— ANI (@ANI) September 17, 2023
पीएम मोदी ने फुटवियर उद्योग के शिल्पकारों और कारीगरों से बातचीत की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर अपने जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न शिल्पकारों और कारीगरों के साथ बातचीत की। यह दिन शिल्पकार देवता विश्वकर्मा के सम्मान में, विश्वकर्मा पूजा के अवसर का प्रतीक है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi meets artisans and craftsmen related to the footwear industry, in Delhi. pic.twitter.com/x0OH7iqVwR
— ANI (@ANI) September 17, 2023
पीएम ने दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन किया, जो अब द्वारका सेक्टर 21 को यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 नामक एक नव स्थापित मेट्रो स्टेशन से जोड़ेगा। उद्घाटन के बाद, उन्होंने ट्रेन की सवारी की। विस्तार के लिए यात्री सेवाएं आज दोपहर 3 बजे से शुरू होंगी। पीएम ने दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन किया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi interacts with employees of the Delhi Metro after inaugurating the extension of the Delhi Airport Metro Express line from Dwarka Sector 21 to a new metro station ‘YashoBhoomi Dwarka Sector 25’. pic.twitter.com/g8D1UbESfh
— ANI (@ANI) September 17, 2023
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS