YES Bank को लेकर वित्त मंत्री का बड़ा बयान, बताया कब खत्म होगी पाबंदी

Yes Bank के रिकंस्ट्रक्शन पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि एसबीआई 49 प्रतिशत तक इक्विटी में निवेश करेगा। अन्य निवेशकों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। 3 साल की लॉक-इन अवधि में एसबीआई के लिए 26 प्रतिशत तक के निवेश की अनुमति दी जाएगी।
दूसरों के लिए 3 वर्ष की लॉक-इन अवधि में 75 प्रतिशत निवेश की अनुमति होगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि बैंक की आवश्यकताओं को देखते हुए अधिकृत पूंजी को 1100 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 6200 करोड़ रुपये कर दिया गया है।
कब खत्म होगी पाबंदी?
निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि री-स्ट्रक्चरिंग प्लान का नोटिफिकेशन जल्द जारी कर दिया जाएगा. इसके तीन दिन के भीतर येस बैंक पर आरबीआई की पाबंदियों को हटा दिया जाएगा. बता दें कि आरबीआई ने 3 अप्रैल 2020 तक के लिए येस बैंक के खाताधारकों को 50 हजार रुपये निकालने की लिमिट तय की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS