हेट स्पीच मामले में गिरफ्तार यति नरसिंहानंद आज जमानत पर जेल से रिहा होंगे

हेट स्पीच मामले में गिरफ्तार यति नरसिंहानंद आज जमानत पर जेल से रिहा होंगे
X
गाजियाबाद (Ghaziabad) के डासना मंदिर (Dasna Temple) के पुजारी यति नरसिंहानंद हरिद्वार में तीन दिवसीय धर्म संसद के आयोजकों में से एक थे।

उत्तराखंड (Uttarakhand) में हरिद्वार अभद्र भाषा मामले (Haridwar hate speech case) में गिरफ्तार और महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले यति नरसिंहानंद (Yeti Narasimhanand) आज जमानत पर जेल से रिहा हो जाएंगे। हरिद्वार आयोजित धर्म संसद (Dharma Sansad) में यति नरसिंहानंद को उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) ने 15 जनवरी को गिरफ्तार किया था।

यति नरसिंहानंद ने कथित तौर पर कहा था कि हिंदू ब्रिगेड को बड़े और बेहतर हथियारों से लैस करना मुसलमानों के खतरे के खिलाफ समाधान होगा। गाजियाबाद (Ghaziabad) के डासना मंदिर (Dasna Temple) के पुजारी यति नरसिंहानंद हरिद्वार में तीन दिवसीय धर्म संसद के आयोजकों में से एक थे।

क्या है हरिद्वार हेट स्पीच का मामला?

बता दें कि बीते साल दिसंबर के महीने में हरिद्वार में आयोजित एक धार्मिक सभा या 'धर्म संसद' में कई हिंदू पुजारियों ने कथित तौर पर इस्लाम के खिलाफ आपत्तिजनक और भड़काऊ बयान दिए थे। घटना के बाद सोशल मीडिया पर अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ हिंसा भड़काने वाले भड़काऊ भाषणों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। हेट स्पीच मामले में दर्ज प्राथमिकी में यति नरसिंहानंद समेत दस से ज्यादा लोगों के नाम हैं।

बता दें कि पिछले महीने प्रयागराज में ब्रह्मा ऋषि आश्रम ट्रस्ट की ओर से आयोजित धर्म संसद में हरिद्वार हेट स्पीच केस में गिरफ्तार किए गए स्वामी यति नरसिंहानंद और जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी को रिहा करने की मांग की गई थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती ने कहा था कि अगर यति नरसिंहानंद और जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी को एक महीने के भीतर रिहा कर दिया जाना चाहिए। एक महीने में ऐसा नहीं किया गया तो 'हिंसक आंदोलन' का परिणाम भुगतना पड़ेगा।

Tags

Next Story