योगी सरकार ने बच्चों की मौत के मामले में डॉ. कफील खान को किया बर्खास्त, जानें क्या था मामला

योगी सरकार ने बच्चों की मौत के मामले में डॉ. कफील खान को किया बर्खास्त, जानें क्या था मामला
X
बच्चों की मौत के मामले में आरोपी डॉक्टर कफील खान (Dr. Kafeel Khan) को बर्खास्त कर दिया है।

यूपी (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi government) ने गुरुवार को गोरखपुर में बीआरडी अस्पताल (BRD Hospital) में हुई बच्चों की मौत के मामले में एक्शन ले लिया है। इस मामले में आरोपी डॉक्टर कफील खान (Dr. Kafeel Khan) को बर्खास्त कर दिया है। इसे पहले खान कार्रवाई के दौरान सस्पेंड चल रहे थे। 4 साल पहले गोरखपुर में बच्ची की ऑक्सीजन से मौत हो गई थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए डॉ. कफील खान को अब विभाग से ही बर्खास्त कर दिया है। खान पर आरोपों की जांच एक कमेटी कर रही थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। जानकारी के लिए बता दें कि 4 साल पहले 2017 में गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से 60 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई थी।

इस बड़ी घटना के बाद प्रशासन ने डॉक्टर कफील खान को निलंबित कर दिया और जांच बैठा दी। डॉक्टर कफील समेत 9 लोगों को आरोपी बनाया गया। कफील ने अपने निलंबन को समाप्त करने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से भी मदद मांगी थी।

साल 2020 में एक विभागीय जांच रिपोर्ट में डॉ. कफील खान निर्दोष पाया गया था और साथ ही जांच रिपोर्ट में कहा गया कि डॉ कफील खान के खिलाफ भ्रष्टाचार या लापरवाही के कोई सबूत नहीं मिले हैं। योगी सरकार ने इस जांच रिपोर्ट को स्वीकार भी कर लिया था।

Tags

Next Story