महाराष्ट्र के नागपुर में ऑक्सीजन सिलेंडर की भारी किल्लत, एक शख्स ने सुनाई आपबीती

महाराष्ट्र के नागपुर में ऑक्सीजन सिलेंडर की भारी किल्लत, एक शख्स ने सुनाई आपबीती
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नागपुर में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो गई है।

महाराष्ट्र में मिनी लॉकडाउन के बाद भी हर दिन कोरोना के मामलों का ग्राफ बढ़ रहा है। ऐसे में कई अस्पतालों में सुविधाओं में कमी सुनने को मिल रही है। रविवार को नागपुर में एक शख्स ने एक अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर कमी के बारे में बताया और अपनी आपबीती सुनाई...

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नागपुर में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो गई है। एक शख्स ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि 8 दिन से मरीज लेकर घूम रहा हूं। कहा जाता है आप ऑक्सीजन और रेमडेसिविर लाइये तभी बेड मिलेगा। एंबुलेंस वाले बोलते हैं आपके पास बेड होगा, तभी हम आएंगे नहीं तो नहीं आएंगे।


जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र के कई शहरों में हालात बिगड़ रहे हैं। पुणे जिले में पिछले 24 घंटों में 10,963 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, एक दिन के दौरान 5 हजार से ज्यादा मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। 2,43,603 मरीज ठीक हो गए। जबकि सक्रिय मामले 66,208 पहुंच गए हैं।

नागपुर में कोरोना वायरस के मामले शनिवार को 3,15,999 तक पहुंच गए। पूरे जिले में 24 घंटे के दौरान 6,956 मामले दर्ज किए गए। जिले में 79 मरीजों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि दिन के दौरान कम से कम 29,053 लोगों की जांच की गई। अब तक परीक्षणों की कुल संख्या 19,70,062 पहुंच गई है।

Tags

Next Story