नूपुर शर्मा पर विवादित वीडियो बनाने वाला यूट्यूबर फैजल वाणी हुआ गिरफ्तार

बीजेपी (BJP) से निलंबित पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के खिलाफ वीडियो (Video) बनाने के आरोप में कश्मीरी यूट्यूबर फैजल वानी (Faisal Wani) को जम्मू कश्मीर पुलिस (Police) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। हालांकि, वाणी ने इसके लिए वीडियो जारी करते हुए माफी भी मांगी थी और नूपुर शर्मा पर बनाया वीडियो डिलीट कर दिया था।
फैजल ने कुछ दिन पहले एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें नूपुर शर्मा का सिर कलम करते हुए एक ग्राफिक वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया गया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद तेजी से वायरल हुआ और लोगों ने इस पर खूब कमेंट किए। अपने वीडियो के लिए माफी मांगने वाले वानी यूट्यूब पर डीप पेन फिटनेस नाम से एक फिटनेस चैनल चलाता है।
विवादित वीडियो के वायरल होने के बाद वाणी ने एक वीडियो मानकर लोगों से माफी तक मांगी लेकिन लोगों ने सोशल मीडिया पर कार्रवाई की मांग की और इसके बाद शनिवार को वाणी को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यूट्यूबर ने कहा कि मैं यह वीडियो कुछ ही समय पहले बनाया था, जो वायरल हो गया। हां.. मैंने वीडियो बनाया लेकिन मेरा कोई गलत इरादा नहीं था। मैंने वीडियो हटा दिया और अगर किसी को चोट पहुंची है तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। बीजेपी पार्टी ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6 साल के लिए सस्पेंड कर दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS