Telangana Election: YSRTP चीफ शर्मिला के बिगड़े बोल, बोलीं- तेलंगाना भारत का अफगानिस्तान है, KCR इसका तालिबान

Telangana Election: YSRTP चीफ शर्मिला के बिगड़े बोल, बोलीं- तेलंगाना भारत का अफगानिस्तान है, KCR इसका तालिबान
X
Telangana Election 2023: युवजन श्रमिक रायथू तेलंगाना पार्टी की प्रमुख वाईएस शर्मिला ने रविवार को मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के खिलाफ एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने के चंद्रशेखर राव को तालिबान बताते हुए कहा कि तेलंगाना भारत का अफगानिस्तान है और केसीआर इसका तालिबान है।

Telangana Election 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर राज्य में आरोप-प्रत्यारोप का माहौल तेज हो गया है। युवजन श्रमिक रायथू तेलंगाना पार्टी की प्रमुख वाईएस शर्मिला ने रविवार को मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के खिलाफ एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने के चंद्रशेखर राव को तालिबान बताते हुए कहा कि तेलंगाना भारत का अफगानिस्तान है और केसीआर इसका तालिबान है।

वाईएस शर्मिला ने कहा रविवार को महबूबाबाद में मीडिया से बात करते हुए कहा कि तेलंगाना के सीएम केसीआर एक तानाशाह हैं, वह अत्याचारी हैं, तेलंगाना में कोई भारतीय संविधान नहीं है, केवल केसीआर का संविधान है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना भारत का अफगानिस्तान है और केसीआर इसका तालिबान है।

वाईएस शर्मिला को महबूबाबाद के विधायक और बीआरएस नेता शंकर नाइक के खिलाफ कथित रूप से टिप्पणी करने के आरोप में तेलंगाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। हालांकि, बाद में पुलिस उन्हें हैदराबाद ले गई। शर्मिला की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने ये कदम इसलिए उठाया ताकि महबूबाबाद में किसी तरह की कानून-व्यवस्था की समस्या ना हो।

पुलिस ने वाईएस शर्मिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 504 और एससी एसटी पीओए एक्ट की धारा 3 (1) आर के तहत केस दर्ज किया। शर्मिला ने आज रविवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए महबूबाबाद के विधायक पर अपने वादे पूरे नहीं करने के लिए कथित तौर पर हमला किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आपने लोगों से कई वादे किए, जिन्हें आपने पूरा नहीं किया। शर्मिला ने महबूबाबाद के विधायक पर बयान देते हुए आगे कहा कि अगर आप अपने वादे पूरे नहीं कर रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आप नपुंसक हैं।

युवजन श्रमिक रायथू तेलंगाना पार्टी की प्रमुख के इस बयान के बाद भारत राष्ट्र समिति के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर प्रदर्शन करते हुए शर्मिला के खिलाफ "गो बैक शर्मिला" के नारे लगाए और अपना रोष जताया।

Tags

Next Story