महाराष्ट्र: युवा स्वाभिमान पार्टी के विधायक ने भाजपा को दिया समर्थन, बोले- बिना शर्त

महाराष्ट्र: युवा स्वाभिमान पार्टी के विधायक ने भाजपा को दिया समर्थन, बोले- बिना शर्त
X
महाराषट्र में भाजपा और शिवसेना के बीच सीएम पद को लेकर चल रही खिंचातानी के बीच अब युवा स्वाभिमान पार्टी ने देवेंद्र फडणवीस को खत लिखकर अपना समर्थन देने को कहा है।

महाराषट्र में भाजपा और शिवसेना के बीच सीएम पद को लेकर चल रही खिंचातानी के बीच अब युवा स्वाभिमान पार्टी ने देवेंद्र फडणवीस को खत लिखकर अपना समर्थन देने को कहा है।

एएनआई के मुताबिक, युवा स्वाभिमान पार्टी के विधायक रवि राणा ने भाजपा सीएम देवेंद्र फडणवीस को बिना शर्त समर्थन देने को कहा है। रवि राणा अमरावती के बडनेरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। उन्होंने शिवसेना के बैंड प्रीति संजय को 15 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है।

बीते रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बरसी निर्वाचन क्षेत्र से जीतने वाले भाजपा के बागी विधायक गीता जैन और निर्दलीय विधायक राजेंद्र राउत ने भी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की और भाजपा को अपना समर्थन दिया।

जैन ने 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनावों में ठाणे में मीरा भयंदर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मेहता के खिलाफ चुनाव लड़ा था। बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में पूर्ण बहुमत हासिल किया और पूर्व में राज्य में 105 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बन गई। शिवसेना ने चुनाव में 56 सीटें हासिल की हैं। शिवसेना भाजपा से लिखित आवश्वासन मांग रही है कि दोनों की सरकार का सीएम ढाई ढाई साल का हो। ऐसे में सिवसेना को एनसीपी सीएम पद ऑफर कर चुकी है और कांग्रेस भी बातचीत कर रही है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story