बड़ी खबर! कोरोना की तरह जीका वायरस का हुआ था कम्युनिटी स्प्रेड, यहां पढ़ें ICMR की रिपोर्ट

इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR) की रिपोर्ट बताती है कि कोरोना का ही कम्युनिटी स्प्रेड नहीं हुआ, बल्कि जीका वायरस (Zika Virus) का भी कम्युनिटी स्प्रेड (community spread) हुआ था। अभी भी पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना (Corona) के मामलों में उतार चढ़ाव जारी है।
आईसीएमआर की रिपोर्ट से खुलासा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) ने जीका वायरस को लेकर अध्ययन किया और उस रिपोर्ट में खुलासा करते हुए कहा कि अध्ययन से पता चला है कि केरल में जीका वायरस का कम्युनिटी स्प्रेड था। जीका का पहला मामला केरल में पिछले साल जुलाई में सामने आया था।
रिपोर्ट में जीका वायरस को लेकर किया गया दावा
बता दें कि मेडिकल जर्नल की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान केरल में जीका वायरस का सामुदायिक प्रसार भी हुआ था। उस समय जो भी मरीज आ रहे थे। उनमें से किसी की भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी। अध्ययन से पता चलता है कि भविष्य में प्रकोप को कम करने के लिए देश भर में जीका वायरस की सक्रिय मानव और कीटविज्ञानी निगरानी की आवश्यकता है।
केरल में मिला था जीका वायरस का सबसे पहला मामला
जानकारी के लिए बता दें कि केरल में फैले जीका वायरस की पहली रिपोर्ट आईसीएमआर एनआईवी पुणे ने जारी की थी। इसलिए माना जा रहा है कि जीका वायरस का कम्युनिटी स्प्रेड हो सकता है। जीका वायरस का पहला मामला केरल में 8 जुलाई 2021 को डेढ साल पहले देखा गया था। यहां 24 साल की गर्भवती महिला में इस वायरस की पुष्टि हुई थी। यह सबसे पहला मामला था। महिला की जांच की गई तो पता चला कि उसे बुखार, सिर दर्द, शरीर पर लाल चकत्ते जैसे लक्षण दिखे हैं। जिसके बाद ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS