जायडस कैडिला कंपनी जल्द कर सकती है सिंगल डोज की कीमत में कमी, नया रेट हो सकता है इतने रुपये प्रति खुराक!

जायडस कैडिला कंपनी जल्द कर सकती है सिंगल डोज की कीमत में कमी, नया रेट हो सकता है इतने रुपये प्रति खुराक!
X
अहमदाबाद (Ahamedabad) स्थित जायडस कैडिला (Zydus Cadila) प्रति खुराक डोज के दाम घटने के लिए राजी हो गई है। जिसकी कीमत 265 रुपये प्रति खुराक हो सकती है।

गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahamedabad) स्थित फार्मा कंपनी जायडस कैडिला (Zydus Cadila) कोरोना वैक्सी की प्रति खुराक डोज के दाम घटने के लिए राजी हो गई है। जिसकी कीमत 265 रुपये प्रति खुराक हो सकती है। इससे पहले कंपनी ने 3 डोज के लिए 1,900 रुपये की कीमत रखी थी। अभी तक इस वैक्सीन को राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान में शामिल नहीं किया गया। जिसे 16 जनवरी को इसी साल शुरू किया गया था।

पीटीआई के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी एक खुराक की कीमत 265 रुपये करने जा रही है। इसके अलावा 93 रुपये डिस्पोजल जेट एप्लीकेटर के लिए देने होंगे। ये फैसला केंद्र सरकार के साथ बातचीत करने के बाद लिया गया है। फिलहाल, अंतिम मुहर इस सप्ताह तक ले लिया जाएगा। ये वैक्सीन भारत की दो स्वदेशी वैक्सीन में से एक है, जो कोविड-19 के खिलाफ तैयार की गई है।

इस वक्त एक दर्द रहित जेट एप्लीकेटर की जरुरत है। जायकोविड-डी एक नीडल फ्री इंजेक्शन है। ये तीन डोज पहली 0, दूसरा 28 दिन और तीसरा 56 दिन बाद दी जाएगी। जायकोविड-डी वैक्सीन को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) द्वारा 20 अगस्त को मंजूरी दी गई थी। देश का जो भी नागरिक 18 साल या उससे ज्यादा उम्र का होगा। उसे वैक्सीन दी जाएगी। वहीं अभी हाल ही में 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए भी इस वैक्सीन की मंजूरी दी गई है।

Tags

Next Story