Corona Vaccine: 15 दिन के भीतर 12 से 18 साल के बच्चों के लिए zydus cadilla वैक्सीन को मिल सकती है मंजूरी

Corona Vaccine: 15 दिन के भीतर 12 से 18 साल के बच्चों के लिए zydus cadilla वैक्सीन को मिल सकती है मंजूरी
X
जायडस कैडिला की कोविड-19 वैक्सीन जाइकोव डी का तीसरे चरण का ट्रायल पूरा हो चुका है। कंपनी ने वैक्सीन के लिए सेंट्रल ड्रग स्टैण्डर्ड कंट्रोल आर्गेनाईजेशन (सीडीएससीओ) के पास इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मांगी है।

भारत में कोरोना वायरस के खात्मे के लिए बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन का कार्य जारी है। लेकिन इसी बीच बच्चों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत में 15 दिन के भीतर जायडस कैडिला की वैक्सीन को इमरजेंसी यूज की मंजूरी मिल सकती है। ये वैक्सीन 12 से 18 साल के बच्चों के लिए 67 प्रतिशत तक कारगर बताई जा रही है। जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन का 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों पर ट्रायल हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, बहुत ही जल्दी डीसीजीआई से इजाजत मिलने की उम्मीद है। बता दें कि इस बात की जानकारी नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ पॉल ने दी है।

बता दें कि जायडस कैडिला की कोविड-19 वैक्सीन जाइकोव डी का तीसरे चरण का ट्रायल पूरा हो चुका है। कंपनी ने वैक्सीन के लिए सेंट्रल ड्रग स्टैण्डर्ड कंट्रोल आर्गेनाईजेशन (सीडीएससीओ) के पास इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मांगी है। कंपनी ने लगभग 28,000 लोगों पर ट्रायल पूरा करने के बाद इमरजेंसी इस्तेमाल ऑथराइजेशन (आपात इस्तेमाल) की मंजूरी के लिए आवेदन दिया है। जिस पर सीडीएससीओ की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी में डेटा एनालिसिस हो रहा है। कंपनी की ओर से वैक्सीन ट्रायल का सारा डेटा दे दिया गया है।

जानकारी के लिए आपको बता देगी कंपनी जायडस कैडिला के अलावा दूसरी कई कंपनियां भी बच्चों की वैक्सीन पर काम कर रही हैं। भारत बायोटेक का 2 से 18 साल के बच्चों पर ट्रायल लगभग पूरा हो चुका है। कंपनी जल्द ट्रायल पूरा कर अंतरिम डेटा के साथ इमरजेंसी यूज ऑथराइजेशन के लिए अप्लाई कर सकती है।

Tags

Next Story