10 साल के बेटे ने मां की गोली मारकर हत्या की, VR हेडसेट खरीदने की कर रहा था जिद

10 साल के बेटे ने मां की गोली मारकर हत्या की, VR हेडसेट खरीदने की कर रहा था जिद
X
अमेरिका में एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां महज एक 10 साल के लड़के ने अपनी मां को गोली मार दी।

अमेरिका में एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां महज एक 10 साल के लड़के ने अपनी मां को गोली मार दी। यह घटना बीती 21 नवंबर की बताई जा रही है। वारदात में शामिल हत्या भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और पूछताछ कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के मिल्वौकी शहर में एक 10 साल के बच्चे ने वर्चुअल रियलिटी (वीआर) हेडसेट नहीं खरीदने पर अपनी सगी मां को गोली मार दी। अभियोजकों ने यह जानकारी दी है। पुलिस से पूछताछ के दौरान बच्चे ने बताया कि उसने जानबूझकर अपनी मां पर गोली चलाई थी।

मिली जानकारी के मुताबिक, बच्चे पर एक वयस्क के तौर पर हत्या का आरोप लगा है। विस्कॉन्सिन कानून के तहत, किसी भी 10 साल के बच्चे पर मुकदमा वयस्क के तौर पर चलाया जाता है। लेकिन यह भी प्रावधान है कि बच्चे का वकील चाहे तो चाइल्ड कोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस मामले पर बच्चे के अभिभावकों ने जानकारी देते हुए कहा कि वह मानसिक रूप से बीमार है और इसलिए उसे बाल सुधार गृह भेजा जाए। जिसके बाद कोर्ट ने बच्चे को बच्चों की जेल में भेज दिया है। मामले पर बच्चे के वकील ने जानकारी देते हुए कहा कि यह एक पारिवारिक त्रासदी थी। मुझे नहीं लगता कि कोई इससे इनकार या असहमत हो सकता है। 10 साल के बच्चे की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है। शिकायत के मुताबिक, फायरिंग की घटना 21 नवंबर की सुबह करीब 7 बजे की बताई जा रही है। बच्चे ने शुरू में पुलिस को जानकारी देते हुए कहा कि उसे अपनी मां के बेडरूम में हथियार मिला और वह ग्राउंड फ्लोर पर कपड़े धोने चला गया, जहां उसकी मां कपड़े धो रही थी। जब गोली मारने के बारे में पूछा तो लड़के ने कहा कि उसने अपनी मां पर बंदूक तान दी थी।

Tags

Next Story